साई किशोर पर भड़के आशीष नेहरा, मैदान के बाहर से ही सुना दी खरी-खोटी

Authored By: News Corridors Desk | 07 Apr 2025, 02:25 PM
news-banner
गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा, जो आमतौर पर अपने शांत और मज़ाकिया रवैये के लिए जाने जाते हैं, इस बार मैदान पर गुस्से से आगबबूला हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में, साई किशोर की एक मामूली फील्डिंग गलती ने नेहरा को इतना नाराज़ कर दिया कि वह डगआउट से ही चिल्लाने लगे।

चौथे ओवर में हुई चूक, फ्री में मिले रन

घटना मैच के चौथे ओवर की है जब गुजरात के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने एक लेंथ बॉल को मिड-ऑन की दिशा में मारा। साई किशोर गेंद की ओर भागे लेकिन कैच लेने की कोशिश नहीं की, बल्कि बाउंड्री रोकने पर ध्यान दिया। गेंद उनके आगे गिरी और बाउंड्री पार कर गई, जिससे हैदराबाद को चार रन मुफ्त में मिल गए।

डगआउट में नेहरा की प्रतिक्रिया वायरल

इस चूक के तुरंत बाद, टीवी कैमरों ने आशीष नेहरा को गुस्से में चिल्लाते हुए कैद किया। नेहरा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां फैंस ने उनके गुस्से को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने इसे "पुराना नेहरा मोड ऑन" कहा तो कुछ ने उनकी कोचिंग में दिखने वाली पैशन और परफेक्शन की मांग की सराहना की।

गुजरात ने आसानी से हासिल किया जीत का लक्ष्य

हालांकि इस गलती का टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। गुजरात की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया। कप्तान शुभमन गिल ने 61 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को एक और जीत दिलाई।

साई किशोर की फील्डिंग गलती के बावजूद उनका बाकी प्रदर्शन टीम के लिए उपयोगी रहा, लेकिन कोच की नाराज़गी ने संकेत दे दिया है कि गलतियों के लिए अब बहुत कम जगह बची है। अब देखना होगा कि क्या उन्हें अगला मैच खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।