विसावदर में प्रचार के दौरान गरजे अरविंद केजरीवाल, बोले-'BJP के पास पैसा और पावर...'

Authored By: News Corridors Desk | 17 Jun 2025, 03:17 PM
news-banner

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के विसावदर उपचुनाव में प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने खड़िया गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के 30 साल के शासन को 'विफल और विनाशकारी' बताया और कहा कि पार्टी ने राज्य को 50 साल पीछे धकेल दिया है।

“30 साल की सत्ता, लेकिन विकास गायब”

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने गुजरात में 30 साल तक राज किया, लेकिन लोगों को आज भी बिजली, पानी, सड़क और रोजगार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया में शानदार सड़कों का निर्माण हो रहा है, लेकिन गुजरात में आज भी सड़कों की हालत बेहद खराब है।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राजकोट से जूनागढ़ का 125 किलोमीटर का सफर तय करने में उन्हें 3.5 घंटे लगे, क्योंकि सड़कें इतनी जर्जर हैं कि वाहन अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल सकते हैं।

“बीजेपी ने किया विश्वासघात, चुने हुए नेताओं को तोड़ा”

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात में बिजली की भारी किल्लत है। उन्होंने कहा कि गांवों से लेकर शहरों तक, हर जगह पावर कट की समस्या है। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी भर्तियों में पेपर लीक, युवाओं को रोजगार न मिलना, किसानों को बिजली, पानी और फसल का उचित दाम न मिलना जैसी समस्याओं का भी ज़िक्र किया।

आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी भले ही 30 साल से गुजरात की सत्ता में है, लेकिन विसावदर की जनता ने पिछले 20 वर्षों से उसे विधायक बनाने से इनकार किया है। “विसावदर की जनता जानती है कि बीजेपी फर्जी और भ्रष्ट पार्टी है,” उन्होंने कहा।

केजरीवाल ने बीजेपी पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने जिन जनप्रतिनिधियों को चुना, बीजेपी ने उन्हें तोड़ लिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “हर्षद रिबड़िया और भूपत को जनता ने जिताया, लेकिन बीजेपी ने उन्हें डरा-धमकाकर अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया। यह जनता के साथ धोखा है।”

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गोपाल एक साधारण परिवार से आते हैं और पहले पुलिस में नौकरी करते थे, लेकिन समाज सेवा के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। “अगर वे बेईमान होते तो पुलिस की नौकरी छोड़कर जनता की सेवा का रास्ता नहीं अपनाते,” केजरीवाल ने कहा।

उन्होंने बताया कि बीजेपी ने गोपाल इटालिया को करोड़ों रुपये के ऑफर दिए, लेकिन वह नहीं टूटे। “गोपाल को कोई ताकत नहीं तोड़ सकती, और अगर विसावदर की जनता उन्हें जिताएगी, तो वह गुजरात विधानसभा में जनता की मजबूत आवाज बनेंगे।”

केजरीवाल ने विसावदर उपचुनाव को महाभारत की संज्ञा दी। उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास सेना, पुलिस, सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रशासन और अथाह पैसा है, जबकि आम आदमी पार्टी के पास जनता का प्यार और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद है।”