57 साल की उम्र में दोबारा पिता बनने जा रहे अरबाज खान, कन्फर्म की पत्नी शूरा की प्रेग्नेंसी

Authored By: News Corridors Desk | 11 Jun 2025, 06:31 PM
news-banner

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्माता अरबाज खान एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं। यह खुशखबरी खुद अरबाज खान ने एक इंटरव्यू और इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए साझा की है। उनकी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। 57 वर्षीय अरबाज इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित और थोड़ा नर्वस भी हैं।

सोशल मीडिया पर जताई खुशी

हाल ही में अरबाज खान ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "हां, यह सच है। मैं इस जानकारी से इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह अब सामने आ ही गया है। हमारा परिवार इस बारे में जानता है और अब बाकी लोगों को भी पता चल गया है। यह हमारे जीवन का बेहद रोमांचक दौर है। हम दोनों बेहद खुश और उत्साहित हैं और अपने जीवन में इस नए जीवन का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।"अरबाज की बातों से साफ है कि वह इस पिता बनने के अनुभव को एक नई ऊर्जा और उद्देश्य के रूप में देख रहे हैं।


बता दें कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर शूरा खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी बॉडी लैंग्वेज और लुक्स को देखकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, तब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। अब अरबाज के बयान के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है।


अरबाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि दोबारा पिता बनने का यह अनुभव उनके लिए खास है। "हर कोई इस अनुभव से पहले थोड़ा घबराता है। मेरे लिए यह एक बार फिर से नया एहसास है। मैं बहुत खुश हूं और बेसब्री से इस नई जिम्मेदारी और आनंद की ओर देख रहा हूं। यह मुझे फिर से एक खास उद्देश्य का एहसास दे रहा है और मैं इसे पूरी तरह एंजॉय कर रहा हूं।"

दिसंबर 2023 में बंधे थे सात फेरे में

अरबाज खान और शूरा खान की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी। शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्रिटीज के साथ काम कर चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने दोनों को मिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इससे पहले अरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों का एक बेटा है – अरहान खान, जिसकी उम्र 22 साल है। अरबाज और अरहान के बीच गहरा जुड़ाव है और वे अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखे जाते हैं।

इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और फैंस की ओर से अरबाज और शूरा को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। सलमान खान के परिवार में यह एक और खुशी का मौका है, जिससे पूरा खान परिवार उत्साहित नजर आ रहा है।