IGL विवाद के बाद अपूर्वा ने शेयर की पहली पोस्ट, एसिड अटैक और दुष्कर्म की मिल रहीं धमकियां

Authored By: News Corridors Desk | 08 Apr 2025, 05:51 PM
news-banner
इंफ्लुएंसर, व्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर अपूर्वा मखीजा, जिन्हें सोशल मीडिया पर द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है, हाल ही में चल रहे 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के चलते चर्चा में आ गई थीं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए थे और सभी को अनफॉलो कर दिया था, जिससे उनके फॉलोअर्स चौंक गए थे।

दो इंस्टाग्राम पोस्ट से की दमदार वापसी

अब अपूर्वा ने दो नए इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ शानदार वापसी की है। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा:

“कहानी कहने वाले से उसकी आवाज मत छीनो।”

यह लाइन सीधे तौर पर उन लोगों को संदेश देती है जो उन्हें चुप करवाना चाहते थे।

 रेप और एसिड अटैक तक की बातें

दूसरे पोस्ट में अपूर्वा ने रेप और एसिड अटैक की धमकियों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जो उन्हें सोशल मीडिया पर भेजे गए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा:

“ये तो 1% भी नहीं है।”

इन कमेंट्स में न सिर्फ कैरेक्टर शेमिंग बल्कि उनकी जान को भी खतरे की धमकियां दी गई हैं, जो बेहद गंभीर मामला है।

फैंस ने दिखाई एकजुटता, साइबर पुलिस से कार्रवाई की मांग

अपूर्वा के फैंस उनकी हिम्मत और बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग इस बात से नाराज दिखे कि किसी को भी इस तरह की धमकियां मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा: “एसिड अटैक? गैंगरेप की धमकियां? उसने ऐसा क्या कर दिया जो ये सब झेलना पड़ रहा है?”

वहीं दूसरे ने सवाल उठाया: “अब साइबर पुलिस कहां है?”

क्या है 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद ?

यह विवाद समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़ा हुआ है। अपूर्वा मखीजा इस शो से किसी न किसी तरह से जुड़ी रही हैं और शो के एक एपिसोड या बयान को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार बनी हैं। हालांकि अभी तक अपूर्वा या शो मेकर्स की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है।

इस घटना के बाद अपूर्वा मखीजा की सोशल मीडिया पर वापसी न सिर्फ साहस का प्रतीक है, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी है कि डिजिटल बुलीइंग और ऑनलाइन धमकियों का मुकाबला खामोश रहकर नहीं बल्कि बेबाकी से किया जाना चाहिए।