तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव को लेकर लालू परिवार और बिहार की राजनीति में मचे घमासान के बीच अब आकाश यादव की भी एंट्री हो गई है । अनुष्का के बड़े भाई आकाश यादव ने पूरे मामले में तेजप्रताप यादव का खुलकर समर्थन किया है । इस विवाद को पूरी तरह निजी मामला बताते हुए आकाश यादव ने कहा कि तेजप्रताप ने कोई अपराध नहीं किया है और उनके खिलाफ की जा रही राजनीतिक कार्रवाई अनुचित है ।
बहन के साथ खड़े होने की बात कही पर शादी के सवाल को टाला
आकाश यादव ने कहा कि वह अनुष्का के बड़े भाई हैं और उसका जो भी फैसला होगा उसके साथ खड़े रहेंगे । हालांकि पत्रकारों ने जब उनसे तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव की वायरल तस्वीरों और शादी के बारे में पूछा तो वह इन सवालों को टालते नजर आए । आकाश यादव ने कहा कि यह निजी मामला है और एक पुरुष और महिला, दोनों अगर वयस्क हैं तो अपने पर्सनल मैटर को वो खुद सामने रखेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा ।
आकाश यादव ने कहा किअनुष्का इस समय अपने परिवार के साथ है और जब वह खुद इस विषय पर बात करना उचित समझेगी, तब सारी स्थिति स्पष्ट होगी । आकाश ने कहा कि जो कुछ भी जानकारी सामने आ रही है, वह फिलहाल सोशल मीडिया के माध्यम से ही मिल रही है ।
तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया
तेज प्रताप यादव द्वारा फेसबुक पोस्ट में अनुष्का यादव से रिश्ते को स्वीकार करने के कुछ ही समय बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और तेजप्रताप के पिता लालू यादव ने उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया । इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आकाश यादव ने कहा कि यह निर्णय असंवैधानिक है।
आकाश ने पूछा कि क्या तेज प्रताप यादव ने कोई बलात्कार किया है? क्या उन्होंने कोई अपराध किया है? अगर नहीं, तो उन्हें इस तरह बाहर निकाल देना कहां तक उचित है? आकाश ने कहा कि यह लोकतंत्र है, और किसी को समाज का ठेकेदार बनकर फैसले नहीं सुनाने चाहिए ।
तेजस्वी यादव से जिम्मेदारी निभाने की अपील
आकाश यादव ने अपनी बहन अनुष्का यादव के चरित्र पर हो रही टिप्पणियों को गलत बताते हुए कहा कि अब तेजस्वी यादव की जिम्मेदारी है कि वह दो परिवारों की प्रतिष्ठा को संभालें । मीडिया से बातचीत में आकाश यादव ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को आदरणीय बताते हुए कहा कि अनुष्का यादव भी स्वतंत्रता सेनानी आमिर गुरु जी की नातिन हैं, और उनके परिवार की भी समाज में प्रतिष्ठा है । उनका परिवार कभी राजनीति या सस्ती लोकप्रियता के पीछे नहीं भागा ।
आकाश यादव ने कहा कि हमारे पास खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन तेजस्वी यादव के पास बहुत कुछ है । उनके पास बड़ी राजनीतिक विरासत, छवि और जिम्मेदारियां हैं । ऐसे में उन्हें सोच-समझकर बोलना और निर्णय लेना चाहिए ।
बता दें कि आकाश यादव भी पहले राष्ट्रीय जनता दल में थे और तेजप्रताप यादव ने उन्हे छात्र राजद का अध्यक्ष बनाया था । परन्तु बाद में उन्हे पद से हटा दिया गया । इसके बाद आकाश यादव पशुपति पारस की लोक जनशक्ति पार्टी में चले गए और फिलहाल स्टुडेंट विंग के प्रमुख हैं ।
तेज प्रताप की सोशल मीडिया पोस्ट बनी विवाद की जड़
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया , जिसमें उन्होंने लिखा:
“मैं तेज प्रताप यादव और इस तस्वीर में जो मेरे साथ हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्रेम करते हैं। हम इतने वर्षों से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन यह बात कहने का मौका नहीं मिला। आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं अपने दिल की बात सार्वजनिक कर रहा हूं।”
इस पोस्ट के सामने आने के बाद तेजप्रताप यादव के पिता और पार्टी प्रमुख लालू यादव ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया । तेजस्वी यादव ने भी पूरे घटनाक्रम को लेकर नाराजगी जताई थी ।