बाबिल खान के सपोर्ट में उतरीं अनन्या पांडे, कई फिल्मी सितारों ने किया पोस्ट

Authored By: News Corridors Desk | 05 May 2025, 11:33 AM
news-banner
अभिनेता बाबिल खान एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार एक वायरल वीडियो को लेकर जिसमें वह भावनात्मक रूप से टूटते नजर आए। वीडियो Reddit पर वायरल हुआ, जिसमें बाबिल बॉलीवुड पर टिप्पणी करते दिखाई दिए। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं और बाबिल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अस्थायी रूप से डीएक्टिवेट कर दिया। हालांकि अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी कर अपने बयान से स्थिति को स्पष्ट किया है।

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में बाबिल खान ने अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अन्य का नाम लेते हुए कुछ बातें कहीं, जिन्हें सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में पेश किया गया। इसके तुरंत बाद बाबिल ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली। लेकिन कुछ घंटों बाद उन्होंने वापसी की और बताया कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

कुबरा सैत ने साझा किया बाबिल का बयान

अभिनेत्री और होस्ट कुबरा सैत ने बाबिल की टीम का आधिकारिक बयान इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने साथ ही एक भावुक नोट लिखा जिसमें उन्होंने लोगों से 'दयालु बनने' की अपील की। बाबिल ने कुबरा की इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए आभार जताया और लिखा:

"वीडियो को बहुत गलत तरीके से पेश किया गया। मैं अनन्या पांडे, शनाया कपूर, गौरव आदर्श, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, अरिजीत सिंह को समर्थन दिखाने की कोशिश कर रहा था।"

अनन्या पांडे और अन्य सितारों ने जताया समर्थन

बाबिल की इस स्पष्टीकरण पोस्ट पर बॉलीवुड से कई सितारों का समर्थन देखने को मिला। अनन्या पांडे ने बाबिल की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा:
"आपके लिए केवल प्यार और अच्छी ऊर्जा बाबिल, हमेशा आपके साथ।"

यह संदेश सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया, जिसमें बाबिल और अनन्या की दोस्ती और समर्थन की सराहना की जा रही है।

सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल के लिए भावुक संदेश

बाबिल ने अपनी अगली इंस्टा स्टोरी में राघव जुयाल की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा:

"राघव जुयाल, भाई आप मेरे आइकॉन, मेरे आदर्श और मेरे बड़े भाई हैं जो मेरे पास कभी नहीं थे।"
इसके बाद उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए भी अपने प्यार का इज़हार किया और लिखा:
"आई लव यू भाई।"

बाबिल की टीम का आधिकारिक बयान

बाबिल की टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया:

"बाबिल पिछले कुछ वर्षों से न केवल अपने अभिनय के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर अपनी खुली बातों के लिए भी सराहे जाते रहे हैं। हाल का दिन उनके लिए भावनात्मक रूप से कठिन था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे। वीडियो को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है।"