पंजाब के बटाला शहर के भुल्लर रोड स्थित गोबिंद नगर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। 17 वर्षीय युवक साहिल मट्टू का बेरहमी से कत्ल कर उसके शव को प्रेमिका के घर में ही दफना दिया गया। इस वारदात को अंजाम उस परिवार ने दिया, जिसकी बेटी से साहिल की मंगनी हो चुकी थी।
गुमशुदगी के बाद बदबू ने किया राज़ उजागर
साहिल मट्टू, जो नवीं आबादी पुंदर बटाला का निवासी था, 1 जून को अपनी मंगेतर के घर गया लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा लगातार तलाश के बाद उसकी मां जब लड़की के घर पहुंची, तो वहां से शव जैसी बदबू आने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर तलाशी ली, तो घर के अंदर से साहिल का शव बरामद हुआ।
मंगेतर की मां ने कबूला जुर्म
थाना सिविल लाइन के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़की की मां कुलजीत कौर ने स्वीकार किया कि साहिल की हत्या कर दी गई है और शव को घर में दबा दिया गया है। पुलिस ने कुलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं।
शव के साथ मिले सुराग
मृतक साहिल एक स्कूल में पढ़ता था, जहां उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए। दोनों परिवारों की सहमति से एक महीने पहले दोनों की मंगनी भी हो चुकी थी। मंगनी के बाद साहिल अक्सर लड़की के घर जाया करता था। इसी दौरान 1 जून को वह फिर वहां गया, परंतु उसकी हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी परमजीत सिंह और एसएचओ निर्मल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तहसीलदार की मौजूदगी में शव को बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की वजह जानने के लिए लड़की की मां से पूछताछ की जा रही है।
साहिल के माता-पिता और दादा ने पुलिस को बताया कि उन्हें शुरू से ही लड़की के परिवार पर शक था। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके बेटे को न्याय दिलाया जाए।