Instagram पर आने वाला है कमाल का फीचर, यूजर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Authored By: News Corridors Desk | 15 Jun 2025, 05:05 PM
news-banner

Instagram आज के समय में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है, खासकर युवाओं के बीच। फोटो, वीडियो, स्टोरी और रील्स के माध्यम से लाखों लोग अपनी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने ला रहे हैं। अब Instagram ने ऐसे नए फीचर्स की घोषणा की है जो न केवल यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे, बल्कि क्रिएटर्स को और भी ज्यादा स्वतंत्रता और आत्मविश्वास देंगे।

आइए जानते हैं Instagram के इन नए फीचर्स के बारे में जो आपके प्रोफाइल को पूरी तरह से बदल सकते हैं।

1. Grid Reorder: अब प्रोफाइल पर होगी आपकी मर्जी की सजावट


Instagram पर अपनी प्रोफाइल ग्रिड को अब यूजर अपनी इच्छा के अनुसार री-ऑर्डर कर पाएंगे। यानी अब आप यह तय कर सकते हैं कि कौन-सी पोस्ट ऊपर दिखे और कौन-सी नीचे।

क्रिएटर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे।

अब फेवरेट पोस्ट्स को सबसे ऊपर रखकर अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल लुक देना आसान होगा।

2. Trial Reels: अब Reels शेयर करें बिना फॉलोअर्स के डर के


Instagram एक नया “ट्रायल रील्स” फीचर भी ला रहा है, जिससे आप अपनी रील्स उन यूजर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं जो आपको फॉलो नहीं करते, और वो भी बिना अपनी प्रोफाइल पर पब्लिकली दिखाए।

इस फीचर से नए क्रिएटर्स को एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिलेगा।

आंकड़ों के मुताबिक, इस ट्रायल मोड का इस्तेमाल करने वाले 40% यूजर्स ने ज्यादा रील्स डालीं।

इनमें से 80% रील्स को पहले से ज्यादा रीच और एंगेजमेंट मिली।

3. Quiet Posting: बिना शोर मचाए पोस्ट करने की सुविधा


कई बार यूजर्स कुछ पोस्ट करना चाहते हैं, लेकिन नहीं चाहते कि वो तुरंत सभी की फीड में दिखे।
Instagram का नया “Quiet Posting” फीचर इसी जरूरत को पूरा करता है:

आप पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर डाल सकते हैं, लेकिन वह सबकी फीड में तब तक नहीं दिखेगी जब तक आप न चाहें।

इससे कंटेंट पर आपका पूरा कंट्रोल रहेगा और शेड्यूलिंग जैसी सुविधा भी मिल सकती है।

4. Instagram हेड एडम मोसेरी का बड़ा बयान


Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इन नए फीचर्स की पुष्टि की है। उन्होंने कहा "बहुत से लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें डर लगता है कि लोग क्या कहेंगे। हम ऐसे टूल्स लाना चाहते हैं जो उस डर को कम करें और हर किसी को खुलकर अपने आइडियाज शेयर करने की आज़ादी दें।"

5. क्रिएटर्स के लिए नए टूल्स और प्रोग्राम्स जल्द

Instagram अब सिर्फ एक फोटो-शेयरिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि यह अब प्रोफेशनल क्रिएटर्स और डिजिटल आर्टिस्ट्स का प्लेटफॉर्म बन गया है। कंपनी का फोकस अब ऐसे टूल्स और प्रोग्राम्स लाने पर है जो नए टैलेंट को सपोर्ट करें। आने वाले समय में मोनेटाइजेशन से जुड़े फीचर्स भी और आसान बनाए जा सकते हैं।