अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून, जानें वजह

Authored By: News Corridors Desk | 26 Jun 2025, 06:54 PM
news-banner

अगर आप भी फोन करने पर अमिताभ बच्चन की आवाज़ में साइबर क्राइम को लेकर सतर्क करने वाली कॉलर ट्यून से परेशान थे, तो आपके लिए राहत की खबर है। सरकार ने इस कॉलर ट्यून को आज से हटाने का फैसला किया है। यह ट्यून अब आपको किसी को कॉल करने पर नहीं सुनाई देगी।

जागरूकता अभियान का था हिस्सा

यह कॉलर ट्यून केंद्र सरकार के उस साइबर जागरूकता अभियान का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य लोगों को ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड से सतर्क करना था। बिग बी की दमदार आवाज़ में जब यह संदेश सुनाई देता था, तो लोगों को यह ध्यान दिलाया जाता था कि वे किसी अज्ञात लिंक, कॉल या ओटीपी से सावधान रहें।

हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर इस कॉलर ट्यून को लेकर कई लोगों ने नाराज़गी जताई थी। लोगों का कहना था कि आपातकालीन स्थिति में कॉल करने के दौरान यह ट्यून समय की बर्बादी बन जाती है। कुछ यूज़र्स ने तो इसे "बिना जरूरत की बाधा" करार दिया।

अमिताभ बच्चन हुए थे ट्रोल

इस कॉलर ट्यून को लेकर कई बार अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया था कि यह ट्यून उन्होंने सरकार के कहने पर रिकॉर्ड की थी और इसमें उनकी कोई व्यक्तिगत भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा था, “जो कहना है सरकार से कहो, हमें जो कहा गया, वो हमने किया।” 

सरकार के इस कदम के बाद अब कॉल करने पर सीधे रिंग टोन सुनी जाएगी, कोई रुकावट नहीं होगी। 

हालांकि, साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता फैलाने के अन्य माध्यमों पर सरकार का जोर अब भी जारी है। भले ही कॉलर ट्यून हट गई हो, लेकिन साइबर क्राइम के खतरे अभी भी बरकरार हैं। अनजान नंबर से आए कॉल, संदिग्ध लिंक, फर्जी वेबसाइट और ओटीपी शेयर करने जैसे मामलों में सावधानी बरतना अब भी जरूरी है।