बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स और विचारों से सुर्खियों में रहते हैं। वे नियमित रूप से एक्स (पूर्व ट्विटर), इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहते हैं। उनके फैंस उनके हर पोस्ट का इंतजार करते हैं, लेकिन इस बार उनका एक पोस्ट उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ले आया है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "अहहा ! बिना मांगे PR हो गया." इस पोस्ट का संदर्भ उन्होंने स्पष्ट नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे उनके बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 से जोड़ लिया। बिग बी पहले भी अभिषेक की फिल्म के ट्रेलर और वीडियो प्रमोट कर चुके हैं।
ट्रोल्स के निशाने पर आए बिग बी
बिग बी का यह पोस्ट आते ही ट्रोल्स का सिलसिला शुरू हो गया।
एक यूजर ने लिखा, "सर आप मोबाइल चलाने के लिए इतना सवेरे उठ जाते हो OMG!"
दूसरे ने कहा, "वॉकिंग PR, टॉकिंग PR, ईटिंग PR, ड्रिंकिंग PR... अब तो PR पॉइजनिंग हो जाएगी।"
एक ने तंज कसते हुए लिखा, "इन्हीं हरकतों से फॉलोवर्स कम हो रहे हैं।"
वहीं एक यूजर ने मजाक में पूछा, "ये PR क्या है? प्रार्थना रिक्वेस्ट है क्या?"
इन टिप्पणियों से साफ है कि सोशल मीडिया पर हर पोस्ट पर जनता की पैनी नजर रहती है।
‘हाउसफुल 5’ के प्रमोशन से जोड़ा जा रहा है पोस्ट
लोगों का मानना है कि अमिताभ बच्चन का पोस्ट सीधे तौर पर हाउसफुल 5 के प्रमोशन से जुड़ा है। बुधवार को उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा था, "भाइयो... ऑल प्रेयर्स।" और अभिषेक के वीडियो के साथ कैप्शन दिया था, "सारी प्रार्थनाएं और प्यार इसके लिए।" इसी वजह से उनके PR वाले पोस्ट को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के अलावा, अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास कई आगामी फिल्में भी हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी स्टार पॉवर आज भी उतनी ही मजबूत है जितनी पहले थी।