इजरायल से तनाव के बीच परमाणु हथियारों को लेकर ईरान ने कर दिया बड़ा ऐलान

Authored By: News Corridors Desk | 16 Jun 2025, 05:08 PM
news-banner

मध्य पूर्व एक बार फिर गंभीर संघर्ष की दहलीज पर खड़ा है। ईरान और इजरायल के बीच बीते चार दिनों से जारी सैन्य झड़पों ने क्षेत्र में युद्ध की आशंका को गहरा दिया है। इस बीच, ईरान की ओर से एक ऐसा बयान आया है जिसने वैश्विक शक्तियों की चिंता बढ़ा दी है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने संकेत दिया है कि देश परमाणु अप्रसार संधि (NPT) से बाहर निकलने पर विचार कर रहा है — एक ऐसा कदम जो अंतरराष्ट्रीय संतुलन को हिला सकता है।

ईरान का NPT से बाहर निकलने का संकेत

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने सोमवार को बताया कि ईरानी संसद एक विधेयक तैयार कर रही है, जो ईरान को NPT (Non-Proliferation Treaty) से बाहर निकालने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि ईरान सामूहिक विनाश के हथियारों (Weapons of Mass Destruction) के खिलाफ है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबावों के बीच अब देश को अपनी सुरक्षा और तकनीकी अधिकारों की रक्षा करनी होगी।

धार्मिक फरमान के बावजूद बदले सुर

हाल ही में राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई दोनों ने दोहराया था कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बनाएगा। अयातुल्ला खामेनेई ने इसके खिलाफ एक फतवा (धार्मिक आदेश) भी जारी कर रखा है। बावजूद इसके, ईरानी संसद द्वारा NPT से बाहर निकलने की संभावना जाहिर करना इस नीति में बदलाव की ओर संकेत करता है, खासकर तब जब इजरायल ने ईरानी परमाणु ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

इजरायल-ईरान संघर्ष में नया मोड़

रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक इजरायल और ईरान के बीच मिसाइल हमलों का सिलसिला जारी रहा। इजरायल ने अब तक की कार्रवाई में ईरान के कई सैन्य ठिकानों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है। इन हमलों में ईरान की कई ऑयल डिपो, परमाणु साइट और रिहायशी इलाके बर्बाद हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक ईरान में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इजरायल में 16 नागरिक मारे गए हैं।

क्या अब ईरान परमाणु हथियार बना सकता है?

ईरान का परमाणु कार्यक्रम 2018 के बाद से तेजी से आगे बढ़ा है, जब अमेरिका ने 2015 के ईरान परमाणु समझौते (JCPOA) से खुद को अलग कर लिया था। तब से ईरान ने अपनी यूरेनियम संवर्धन क्षमता (Uranium Enrichment) में भारी इजाफा किया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के मुताबिक, अगर ईरान चाहे तो उसके पास इतने स्तर का यूरेनियम मौजूद है कि वह कई परमाणु बम बना सकता है। हालांकि ईरान का दावा है कि उसका कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

इस नए घटनाक्रम से मध्य पूर्व में क्षेत्रीय युद्ध की संभावना और भी अधिक बढ़ गई है। अमेरिका, रूस, चीन और यूरोपीय यूनियन जैसे वैश्विक ताकतों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। फिर भी, जमीनी हालात यह संकेत दे रहे हैं कि यह संघर्ष जल्द खत्म होने की बजाय और भड़क सकता है।