रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद यूपी में अलर्ट, सीएम योगी ने दिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश

Authored By: News Corridors Desk | 13 Aug 2025, 04:36 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में सतर्कता बरतने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए राज्य स्तर पर प्रभावी निगरानी और नियंत्रण व्यवस्था लागू की जाए।

बता दें कि रामपुर जिले के चंदेन गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत के बाद जांच कराई गई थी । पशुपालन विभाग द्वारा लिए गए नमूनों की जांच में बर्ड फ्लू (एच-5 एवियन इंफ्लुएंजा) की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य भर के पोल्ट्री फार्मों की गहन निगरानी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं । सरकार ने पोल्ट्री उत्पादों की एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवाजाही पर भी सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

प्राणी उद्यानों और वेटलैंड क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ेगी

मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि राज्य के सभी प्राणी उद्यान, पक्षी विहार, नेशनल पार्क और वेटलैंड क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को कहा है । उन्होंने संरक्षित पशु-पक्षियों की सेहत और आहार की नियमित जांच कराने, इन स्थानों पर तैनात कर्मचारियों को पीपीई किट और जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने को कहा है । सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ब्लो-टॉर्च का भी इस्तेमाल किया जाए । 

केंद्रीय संस्थानों से समन्वय के निर्देश

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह बर्ड फ्लू के मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित असर का अध्ययन करे और संक्रमण से बचाव के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करे।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य मंत्रालय, मत्स्य पालन एवं डेयरी विभाग और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (बरेली) के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने के लिए कहा है। इन संस्थानों से मिलने वाली सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

आम लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील 

रामपुर प्रशासन ने लोगो से भी सतर्कता बरतने की अपील की है । प्रशासन की ओर से इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है । लोगों से कहा गया है वो उन पॉल्ट्री फॉर्म्स की ओर न जाएं जहां मुर्गियों की मौत हुई है या हो रही है । पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है । रामपुर में किसी व्यक्ति के बर्ड फ्लू से प्रभावित होने का अबतक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पोल्ट्री फार्म के आसपास रहने वाले लोग डरे हुए हैं।