गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जो हुआ, वह मंजर बहुत भयावह था। एयर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद बेकाबू होकर सीधे कॉलेज हॉस्टल की इमारत से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विमान ने हॉस्टल की दीवार को आर-पार कर दिया।
यह भयावह हादसा दोपहर करीब 1:38 बजे हुआ, जब बीजे मेडिकल कॉलेज के अंडरग्रेजुएट हॉस्टल में ज्यादातर छात्र लंच कर रहे थे। विमान हॉस्टल की मेस के ठीक ऊपर वाली मंजिल से टकराया। दुर्घटना के चलते इमारत की दीवारें और छत बुरी तरह चकनाचूर हो गईं, और कई छात्र घायल हुए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
तस्वीरों में दिखी तबाही की भयावहता
विमान का अगला हिस्सा दीवार को चीरता हुआ अंदर घुसा दिख रहा है।

टेल सेक्शन पूरी तरह से इमारत में धंसा हुआ है।

बिल्डिंग की स्लैब टूटकर नीचे गिर चुकी है।

कुछ हिस्सों से प्लेन बाहर झांकता हुआ नजर आता है।

आसपास के पेड़-पौधे उखड़ गए हैं और बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
सामान्यतः विमान हादसे रनवे, खुले मैदान या समुद्र जैसे इलाकों में होते हैं। लेकिन किसी हॉस्टल या रिहायशी इमारत से इस तरह टकराना बेहद असामान्य है। यह हादसा टेकऑफ के तुरंत बाद तकनीकी खराबी या नियंत्रण खोने के चलते हुआ हो सकता है। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटनाएं अत्यंत दुर्लभ मानी जाती हैं।
जांच के आदेश, विमानन सुरक्षा पर सवाल
जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, उस समय सैकड़ों छात्र परिसर में मौजूद थे। दिन के समय हुए इस हादसे की वजह से हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती थी, लेकिन वक्त रहते कुछ छात्रों ने बाहर भागकर जान बचाई। घायल छात्रों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही यह सवाल भी उठ रहे हैं कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान ने नियंत्रण क्यों खोया और शहर के रिहायशी क्षेत्र की ओर कैसे मुड़ा। विमानन सुरक्षा से जुड़े नियमों और पायलट की तत्परता पर भी अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं।