बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी पर हमला, पत्नी के साथ भी हुआ दुर्व्यवहार, जानें पूरा मामला

Authored By: News Corridors Desk | 21 Apr 2025, 06:26 PM
news-banner
देश की रक्षा करने वाले जांबाज़ वायुसेना अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ हुई सड़क पर मारपीट की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आई इस शर्मनाक वारदात में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता पर सरेआम हमला किया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें विंग कमांडर का खून से लथपथ चेहरा साफ नजर आ रहा है।

DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जाते समय हुआ हमला

घटना 18 अप्रैल 2025 को हुई जब विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी मधुमिता सी.वी. रमन नगर स्थित DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति ने उनकी कार को बीच रास्ते में रोक दिया। विंग कमांडर के अनुसार, बाइक सवार ने कन्नड़ भाषा में गाली-गलौज शुरू कर दी और जब उसने गाड़ी पर 'DRDO' लिखा देखा, तो मामला और बिगड़ गया।

खून से लथपथ हुए विंग कमांडर

विंग कमांडर बोस के मुताबिक, जब वह स्थिति को समझाने के लिए गाड़ी से बाहर निकले, तो बाइक सवार ने उनके सिर पर चाबी से वार किया, जिससे खून बहने लगा। इतना ही नहीं, मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोग भी हमलावर के साथ हो गए और एक ने पत्थर से उनके सिर पर वार किया। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उनका चेहरा और गला खून से लथपथ था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

विंग कमांडर बोस ने वीडियो में न्याय और सम्मान की मांग करते हुए कहा, “जो देश की रक्षा करता है, उसके साथ ऐसा व्यवहार कैसे हो सकता है?” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद आम जनता में गुस्सा और आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता ने दर्ज करवाई FIR

हालांकि विंग कमांडर बोस ने खुद कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई, लेकिन उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता, जो खुद भारतीय वायुसेना की अधिकारी हैं, ने बेंगलुरु पुलिस में FIR दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जांच जारी है। पुलिस अब CCTV फुटेज, चश्मदीदों के बयान और वायरल वीडियो के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की पहचान में जुटी है।