आगरा की रैपर डांस एकेडमी द्वारा भव्य डांस

Authored By: News Corridors Desk | 15 Oct 2025, 02:23 PM
news-banner

आगरा की रैपर डांस एकेडमी द्वारा भव्य डांस और सिंगिंग कॉम्पिटिशन का सफल आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली, ग्वालियर, धौलपुर, मुरैना और जलेसर समेत कई शहरों और राज्यों से आए बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन रैपर डांस एकेडमी के संस्थापक देव राजपूत ने किया, जिन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उन्हें आत्मविश्वास देना है। सिंगिंग कैटेगिरी में हर्ष ने अपनी मधुर आवाज और उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, और उन्होंने बेस्ट सिंगर का खिताब अपने नाम किया। वहीं डांस कैटेगिरी में अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस से सलोनी ने बाजी मारी और बेस्ट डांसर का खिताब हासिल किया।

रैपर डांस एकेडमी के नन्हे-मुन्ने कलाकारों — ध्रुव ठाकुर, निशांत ठाकुर, तुलसी, लता, खुशबू राजपूत, काव्या, संध्या और यशवी बघेल — ने भी मंच पर अपनी ऊर्जा और ताल से ऐसा समां बांधा कि पूरा स्टेज थिरक उठा। बच्चों के जोश और मेहनत को देख दर्शक तालियों से गूंज उठे।

विजेताओं को आगरा के प्रसिद्ध बेदरिया राम गजक वाले की ओर से ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डांस जज टोनी फास्टर और सिंगिंग जज अनिल जैन (रंगकर्मी) ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया।

इस अवसर पर ब्रज रिकॉर्डर के निर्देशक शिव प्रताप सिंह, विशेष अतिथि राजू बघेल, भगवान सिंह अपनी टीम सहित तथा अशोक कुशवाह मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उन्हें एक सकारात्मक दिशा भी प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में देव राजपूत ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि रैपर डांस एकेडमी आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को अवसर देती रहेगी ताकि आगरा की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।