UPI के बाद WhatsApp हुआ डाउन, पहले पेमेंट्स ने रुलाया अब मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत

Authored By: News Corridors Desk | 13 Apr 2025, 05:03 PM
news-banner

शनिवार, 12 अप्रैल को मेटा की मैसेजिंग ऐप WhatsApp डाउन हो गया। हजारों यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत में लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ी। पहले UPI के ठप होने से कामकाज प्रभावित हुआ, फिर शाम होते ही WhatsApp भी डाउन हो गया। भारत में कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड कनरे में परेशानी होने की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, WhatsApp के खिलाफ कम से कम 1000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। लोगों ने अपने स्क्रीनशॉट शेयर करना भी शुरू कर दिए, जिसमें मैसेज सेंडिंग में अटक गया और स्टेटस पोस्ट नहीं हो रहा। कई यूजर्स ने ये भी बताया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी हल्की-फुल्की दिक्कत देखने को मिली। जैसे ही व्हाट्सएप डाउन हुआ, ट्विटर पर यूजर्स ने मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर करने शुरू कर दिए। एक्स पर कई यूजर्स ने सवाल किया कि क्या व्हाट्सएप डाउन है। हालांकि WhatsApp के डाउन होने को लेकर Meta का कोई आधिकारिक ब्यान नहीं आया है। ऐसे में साफ नहीं है कि WhatsApp में किस वजह से यह समस्याएं आ रही हैं। 

फरवरी में भी आई थी समस्या

Zc73nZA.png

इससे पहले फरवरी में भी व्हाट्सएप डाउन हुआ था, जब दुनिया भर के यूजर्स को व्हाट्सएप के साथ बड़ी कनेक्टिविटी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। तब 5,000 से ज्यादा शिकायतें आई थीं, जिनमें ज़्यादातर मैसेज डिलीवरी से जुड़ी थीं।

UPI भी हुआ था डाउन

yOWrCic.jpeg

 इससे पहले दिन में कई यूजर्स को  UPI पेमेंट ऐप्स (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) में भी परेशानी आई थी।  यूजर्स ने बताया कि उन्हें डिजिटल पेमेंट करने में दिक्कत हुई। रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर तक UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से जुड़ी समस्याओं के बारे में लगभग 1,168 शिकायतें थीं। वहीं Google Pay के उपयोगकर्ताओं ने 96 समस्याओं की रिपोर्ट की, जबकि Paytm का उपयोग करने वालों ने 23 समस्याओं की रिपोर्ट की। पिछले 30 दिनों में यह तीसरी बार है जब UPI सेवा ठप हुई है।  

यहां करें रिपोर्ट

xb75lC2.jpeg

अगर आपका भी WhatsApp डाउन है, तो Ookla Speed Test नाम की ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें और डाउनडिटेक्टर पर जाकर रिपोर्ट करें। साथ ही आप यह भी देख पाएंगे कि दूसरी और कौन सी ऐप्स काम नहीं कर रही हैं। किसी भी ऐप के डाउन होने की स्थिति में डाउनडिटेक्टर पर रिपोर्ट करके आप दूसरों की मदद कर सकते हैं।