जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। इस हमले ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में और भी तनाव बढ़ा दिया है। ऐसे में भारतीय सरकार ने कई कड़े फैसले लिए हैं, जिनमें पाकिस्तानी कलाकारों और मीडिया चैनलों पर प्रतिबंध भी शामिल है।
फिल्म 'अबीर गुलाल' पर पड़ा असर
इस पूरे घटनाक्रम का असर बॉलीवुड और मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है। खासकर वाणी कपूर और फवाद खान की आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब विवादों में आ गई है। यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में बैन कर दिया गया है।
फिल्म से जुड़े गाने, ट्रेलर और प्रमोशनल वीडियो यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। इसके अलावा कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी ब्लॉक किया गया है। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है।
वाणी कपूर ने हटाए 'अबीर गुलाल' से जुड़े पोस्ट
वाणी कपूर ने भी इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए अपने इंस्टाग्राम से फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं। उनके इंस्टा फीड पर अब केवल ‘रेड 2’ फिल्म से जुड़े पोस्ट ही दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि या तो वाणी ने ये पोस्ट डिलीट कर दिए हैं या आर्काइव कर दिए हैं। हालांकि अभी तक वाणी कपूर की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
फवाद खान की वापसी पर भी संकट
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी की उम्मीदें थीं। लेकिन इस आतंकी हमले के बाद भारत में उनके काम करने पर एक बार फिर रोक लग गई है। माना जा रहा है कि निकट भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में एंट्री संभव नहीं होगी।