घर वापसी के बाद आकाश आनंद को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने हटाई Y+ सिक्योरिटी

Authored By: News Corridors Desk | 16 Apr 2025, 11:43 AM
news-banner
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को दी गई वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। जानकारी के अनुसार, यह फैसला गृह मंत्रालय द्वारा की गई सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कब मिली थी वाई प्लस सुरक्षा?

आकाश आनंद को यह सुरक्षा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दी गई थी। उन्हें CRPF के 8-10 सशस्त्र जवान 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराते थे। वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में उनके निजी कार्यक्रमों और यात्राओं में खास सुरक्षा प्रोटोकॉल शामिल होता है, लेकिन अब सुरक्षा हटने से इन व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव आएगा।


आकाश आनंद, मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उन्हें 2019 में पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया था। इसके बाद मायावती ने 2023 में उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी भी घोषित किया।

हालांकि, 2 मार्च 2025 को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया जब मायावती ने आकाश को सभी पदों से हटा दिया।

क्या बदलेगा आकाश आनंद का राजनीतिक भविष्य?

13 अप्रैल 2025 को आकाश आनंद की पार्टी में वापसी हुई, जिसमें उन्होंने मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और फिर से पार्टी में काम करने की इच्छा जताई।
मायावती ने इस पर स्पष्ट किया कि

"मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और अपना राजनीतिक वारिस किसी को नहीं बनाऊंगी।"

फिर भी राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि आकाश की वापसी के बाद मायावती उन्हें भविष्य में कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी सौंप सकती हैं।