न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बे ओवल में खेले गए तीसरे वनडे के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर खुशदिल शाह एक विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि खुशदिल शाह फैंस से झगड़ते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना मैच खत्म होने के तुरंत बाद की है, जब कुछ फैंस ने कथित रूप से खुशदिल शाह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके जवाब में खुशदिल अपना आपा खो बैठे और फैंस के पास जाने की कोशिश करने लगे। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो फैंस की तरफ बढ़ते ही रहे।
फैंस की टिप्पणियों पर भड़के खुशदिल शाह
मैच के बाद की यह घटना इसलिए भी चर्चा में रही क्योंकि खुशदिल शाह का गुस्सा इस कदर था कि वे बॉउंड्री पार करके फैंस के पास जाने को तैयार थे। चश्मदीदों का कहना है कि फैंस ने उन पर अपशब्द कहे थे, जिससे खुशदिल का पारा चढ़ गया। हालांकि फैंस और सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को ज्यादा बिगड़ने नहीं दिया।
अहमद शहजाद ने जताई नाराजगी
इस विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने नाराजगी जताते हुए कहा,
"मैदान पर तो कोई लड़ाई नहीं लेकिन ऊपर से आपके प्लेयर्स आवाम के साथ लड़ रही है, उनको मुक्के मारने जा रही है। मैं समझ सकता हूं कि कई बार फैंस ऐसी चीजें कर देते हैं लेकिन उनपर आप कंट्रोल नहीं कर सकते।"
अहमद शहजाद ने कहा कि खिलाड़ियों को मैदान पर और मैदान के बाहर अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए।
"जहां पिच पर गुस्सा निकालना था वहां तो निकल नहीं रहा, लोगों पर बेचारों पर गुस्सा निकाल रहे हो।"
तीसरे वनडे में पाकिस्तान की हार
बे ओवल में खेले गए इस तीसरे और अंतिम वनडे में न्यूजीलैंड ने 264 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रनों पर सिमट गई। इस हार के साथ पाकिस्तान को सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। पूरी वनडे सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके।
खुशदिल शाह का निराशाजनक प्रदर्शन
खुशदिल शाह की बात करें तो उनका प्रदर्शन टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में बेहद खराब रहा।
टी20 सीरीज में 4 मैच खेले, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रन रहा।
अन्य पारियों में उन्होंने 2 और 6 रन बनाए।
गेंदबाजी में भी वो सिर्फ 1 विकेट ले पाए।
पाकिस्तान क्रिकेट की गिरती साख
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस शर्मनाक हार से पहले पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान होने के बावजूद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। अब टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या PSL में प्रदर्शन करके खिलाड़ी अपनी आलोचनाओं का जवाब दे पाएंगे या नहीं।