कांग्रेस ने सोशल मीडिया से हटाया ‘प्रधानमंत्री गायब’ वाला पोस्ट, BJP ने सुनाई थी खरी-खोटी

Authored By: News Corridors Desk | 30 Apr 2025, 02:06 PM
news-banner
जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरा देश आक्रोशित है, वहीं विपक्षी दलों ने भी सरकार का साथ देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसी बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक विवादित पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा और सिर गायब दिखाया गया और कैप्शन में लिखा था – "प्रधानमंत्री गायब हैं"।

 पोस्ट पर मचा राजनीतिक घमासान

कांग्रेस के इस पोस्ट ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया। भाजपा ने इसे “ओछी राजनीति” बताया। बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जानबूझकर ऐसा विजुअल चुना जो “सर तन से जुदा” जैसे कट्टरपंथी संदेश को दर्शाता है। उन्होंने इसे मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने की रणनीति और प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसात्मक उकसावेबाजी बताया।

 बीजेपी नेताओं का कड़ा प्रतिरोध

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा: "कांग्रेस कितना नीचे गिर सकती है! यह शर्मनाक और घृणित हरकत है।" भाजपा के कई सहयोगी दलों ने भी इस विवादित पोस्ट की आलोचना की और इसे राष्ट्रहित के खिलाफ बताया। पोस्ट पर बढ़ते विवाद और पार्टी के भीतर असहमति के बाद कांग्रेस ने मंगलवार शाम को ट्वीट डिलीट कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान ने पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए तुरंत हटाने के निर्देश दिए और नेताओं को निर्देश दिया कि पहलागाम जैसे संवेदनशील मुद्दे पर संयमित भाषा का उपयोग करें।

 कांग्रेस का बचाव और भाजपा पर पलटवार

कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की “चुप्पी” और अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठाए थे, कोई उकसावेबाजी नहीं थी।
पार्टी ने यह भी दावा किया कि भाजपा भी कई बार राहुल गांधी से संबंधित ट्वीट्स डिलीट करवा चुकी है, इसलिए इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से तूल देना ठीक नहीं।

 खरगे और कांग्रेस का हमला

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर में आयोजित “संविधान बचाओ रैली” में कहा था: “प्रधानमंत्री को पहलागाम हमले के बाद सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी। उन्हें विपक्ष को भरोसे में लेना चाहिए था… लेकिन वे 'गायब' थे।” इसी बयान के संदर्भ में विवादित पोस्ट किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया।