मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टल गया । एयर इंडिया के एक विमान में लैंड करने के बाद आग लग गई । विमान एअर इंडिया का था और हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली पहुंचा था । जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त प्लेन विमान एयरपोर्ट के गेट पर खड़ा था और यात्री विमान से नीचे उतर रहे थे ।
आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई । हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी पैसेंजर या क्रू मेंबर को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ ।
एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई 2025 को हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक पावर यूनिट (APU) में आग लग गई ।
एयर इंडिया के अनुसार घटना डिसएंबार्किंग के दौरान हुई । सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU ऑटोमैटिकली बंद कर दिया गया । एयरक्राफ्ट को कुछ नुकसान हुआ है । विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को सूचित कर दिया गया है.