दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी आरती सिंह, फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग लिए फेरे

Authored By: News Corridors Desk | 28 Apr 2025, 06:36 PM
news-banner
'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधी आरती ने अपनी पहली शादी की सालगिरह पर बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया। कपल ने उत्तराखंड के पावन त्रियुगीनारायण मंदिर में एक बार फिर से सात फेरे लेकर अपनी वचनबद्धता को दोहराया।

त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा लिए सात फेरे

आरती सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो साझा किया है, जिसमें वे और दीपक त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करते नजर आ रहे हैं। इस मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है, क्योंकि मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह यहीं हुआ था। इस पावन स्थल पर शादी कर कपल ने शिव-पार्वती का आशीर्वाद लिया।

आरती ने इस यादगार पल के लिए वही कपड़े चुने जो उन्होंने एक साल पहले अपनी शादी में पहने थे। दीपक शेरवानी में और आरती सफेद साड़ी और लाल चुनरी ओढ़े नजर आईं। वीडियो के साथ आरती ने लिखा,

"पति दीपक चौहान का सपना था कि वो त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी करें और भगवान शिव-पार्वती का आशीर्वाद लें। इसलिए हमने अपनी पहली एनिवर्सरी पर अपने वचन दोहराए।"

फैंस ने कपल पर बरसाया प्यार

आरती और दीपक का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस कपल को जमकर प्यार दे रहे हैं और उन्हें शादी की पहली सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं। कमेंट्स में लोग आरती और दीपक की जोड़ी को 'परफेक्ट कपल' कह रहे हैं।

गौरतलब है कि आरती सिंह का बॉलीवुड से गहरा नाता है। वह 'हीरो नंबर वन' गोविंदा की भांजी हैं और फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की छोटी बहन हैं। आरती ने कई टीवी सीरियल्स में दमदार अभिनय किया है और 'बिग बॉस 13' में भी अपनी सादगी और मजबूत व्यक्तित्व से फैंस का दिल जीता था।