बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इस बार ऐसा बयान दे दिया है, जिसने इंडस्ट्री के अंदर खलबली मचा दी है। उन्होंने उन बातों पर रोशनी डाली, जो अक्सर सेट की चकाचौंध के पीछे छुपी रहती हैं। बताया जा रहा है कि आमिर का निशाना सीधे उन यंग स्टार्स पर था, जिनकी डिमांड्स दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं- कभी कई-कई वैनिटी वैन, कभी निजी स्टाफ, ड्राइवर और यहां तक कि लाइव किचन की फरमाइश! लेकिन असली सवाल ये है, कि आखिर आमिर खान ने उनकी मांगो पर क्या कहा?
आमिर खान का तंज: प्रोड्यूसर क्या स्टार्स के बच्चों की स्कूल फीस भी देंगे?
आजकल बहुत कम ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस कर पा रही हैं। इस पर चर्चा छिड़ी तो आमिर खान ने फिल्मों की नाकामी की एक बड़ी वजह प्रोडक्शन बजट का गलत इस्तेमाल बताया उन्होंने कहा, कि ज्यादातर पैसा सितारों की फीस, उनकी वैनिटी वैन, पर्सनल स्टाफ और ट्रैवलिंग पर खर्च हो जाता है। फराह खान, राकेश रोशन और संजय गुप्ता जैसे फिल्मकार पहले भी इस मुद्दे पर सवाल उठा चुके हैं। अब इसी बहस में आमिर खान की राय भी सामने आई है।
आमिर ने कहा कि स्टार्स को पहचान मिलनी जरूरी है, लेकिन अगर वे अपनी डिमांड्स से प्रोड्यूसर्स को मुश्किल में डालते हैं तो यह सही नहीं है। उन्होंने याद किया कि जब उन्होंने करीब 37 साल पहले इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब यह नियम था कि स्टार्स के ड्राइवर और पर्सनल हेल्पर की सैलरी भी प्रोड्यूसर देता था। आमिर के मुताबिक यह उन्हें हमेशा गलत लगता था—“अगर कोई ड्राइवर या हेल्पर मेरे लिए काम करता है तो उसकी सैलरी मुझे देनी चाहिए, न कि प्रोड्यूसर को। अगर प्रोड्यूसर मेरे पर्सनल स्टाफ का खर्च उठाता है, तो क्या वह मेरे बच्चों की स्कूल फीस भी भरेगा?”
स्टार्स अपनी लाइफस्टाइल का खर्च खुद क्यों नहीं उठाते?"
आमिर खान का मानना है कि जो सितारे अपनी लग्ज़री डिमांड्स प्रोड्यूसर पर थोपते हैं, वे फिल्म और प्रोड्यूसर दोनों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। अगर कोई स्टार अपनी आलीशान लाइफस्टाइल जीने में सक्षम है, तो उसे खुद उसका खर्च उठाना चाहिए, न कि प्रोड्यूसर पर निर्भर होना चाहिए। आमिर ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब मेकअप का काम एक वैनिटी वैन में हो सकता है, तो फिर प्रोड्यूसर से 5-6 वैन क्यों मांगी जाती हैं?
उन्होंने आगे कहा कि बतौर एक्टर यह उनका फर्ज़ है कि वे प्रोड्यूसर पर अपनी निजी जिम्मेदारियां न डालें। फिल्म एक टीमवर्क है, और हर किसी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। रोल की ज़रूरत के हिसाब से ट्रेनर का खर्च प्रोड्यूसर उठा सकता है, क्योंकि वह फिल्म से जुड़ा है। लेकिन अगर खाने-पीने जैसी चीज़ों तक का खर्च प्रोड्यूसर दे रहा है, तो यह गलत है। आमिर ने तंज करते हुए कहा कि ऐसा न हो कि आने वाले समय में स्टार्स अपने नए फ्लैट का पैसा भी प्रोड्यूसर से मांगने लगें।
उन्होंने अपनी आदत का जिक्र करते हुए बताया कि जब भी वे अपने परिवार को शूटिंग पर साथ ले जाते हैं, तो पूरा खर्च खुद करते हैं। वे कभी भी यह बोझ प्रोड्यूसर पर नहीं डालते। लेकिन आजकल कई स्टार्स अपने बड़े नाम और स्टेटस का फायदा उठाकर प्रोड्यूसर से हर छोटी-बड़ी मांग पूरी करवाते हैं, जिससे फिल्मों का बजट बेवजह बढ़ता है और इंडस्ट्री पर नकारात्मक असर पड़ता है।