IND vs AUS 1st ODI : पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी |

Authored By: News Corridors Desk | 16 Oct 2025, 04:36 PM
news-banner


"रोको" का क्या करेंगे शुभमन

भारतीय क्रिकेट में करीब दस बारह साल बाद एक नई और रोचक सिचुएशन खड़ी हुई है। ये हुआ है रोको की वजह से। रो माने रोहित शर्मा और को माने विराट कोहली। पिछले डेढ दशक से ज्यादा वक्त ले भारतीय क्रिकेट इनके इर्द-गिर्द घूम रही थी। थोनी युग की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व भी इन्ही दोनों ने किया। अब एक नई सिचुएशन है। दोनों यानि विराट और रोहित टीम में हैं लेकिन विदाउट कैप्टन पोर्टफोलियो। कप्तान हैं युवा शुभमन गिल जिनकी अगुवाई में
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपनी तैयारियों में जुट गई है। 
प्रैक्टिस में जुटी टीम
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जिनमें खिलाड़ी पर्थ में अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जहां पूरी टीम पहले ही पहुंच चुकी है। 
प्लेइंग इलेवन क्या होगी ?
इस बीच, फैंस के मन में सवाल है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। क्या उस स्टार खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा, जिसने हाल ही में शतक जड़ा था? आइए, इस पर गौर करते हैं।


भारतीय क्रिकेट टीम के शुभमन का चैलेंज

ऑस्ट्रेलिया दौरे की खास बात यह है कि शुभमन गिल पहली बार वन डे में कप्तानी की भूमिका में दिखेंगे। वहीं, लंबे अरसे बाद रोहित शर्मा सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे। पर्थ में होने वाले पहले वनडे में अगर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें, तो संभावना है कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे। अगर ऐसा हुआ, तो यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है। यशस्वी ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था, लेकिन अब उन्हें बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

कहां खेलेंगे विराट


 विराट कोहली का तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना लगभग पक्का माना जा रहा है। इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को उतारा जा सकता है। श्रेयस को इस सीरीज में भारत का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है, जिससे साफ है कि बीसीसीआई ने उन पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, टीम में ध्रुव जुरेल भी मौजूद हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल ही पहली पसंद होंगे। 
कौन आलराउंडर खेलेंगे?
 ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। चूंकि हार्दिक पांड्या इस सीरीज में नहीं हैं, इसलिए रेड्डी से उनकी कमी पूरी करने की उम्मीद की जा रही है।
इसके बाद दो स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है, जो न सिर्फ विकेट चटकाने में माहिर हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी रन जोड़ सकते हैं। 


किनके हाथ होगी चमकती गेंद
तेज गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। तीसरे पेसर के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हालांकि, अंतिम फैसला कोच, कप्तान,  पिच और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा कि भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा।