Aadhaar Mascot Competition : ‘आधार’ का शुभंकर बनाइए, एक लाख का इनाम पाइए |

Authored By: News Corridors Desk | 17 Oct 2025, 08:48 PM
news-banner

दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI) ने मायगव (MYGOV) प्लेटफॉर्म पर एक राष्ट्रव्यापी शुभंकर डिजाइन प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में देश के निवासियों को यूआईडीएआई का आधिकारिक शुभंकर डिजाइन करने के लिए आमंत्रित किया गया है

। 
सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रतियोगिता में 31 अक्टूबर 2025 तक शामिल हुआ जा सकता है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एक ऐसा अनूठा एवं यादगार शुभंकर बनाना है जो आधार के विश्वास, समावेशिता, सशक्तिकरण और डिजिटल नवाचार जैसे मूल मूल्यों को दर्शाता हो।


यह शुभंकर UIDAI के दृश्यात्मक दूत के रूप में कार्य करेगा और सभी आयु वर्गों के लिए इसके संदेश को अधिक प्रासंगिक एवं आकर्षक बनाएगा। यह आधार की सेवा, सुरक्षा और सुगमता की भावना को मूर्त रूप देने के साथ - साथ आधार से संबंधित संदेश को सरल बनाने में भी मदद करेगा।


प्रविष्टियां सभी भारतीय नागरिकों - व्यक्तिगत और सामूहिक - के लिए खुली हैं। आवेदक  अपनी डिजाइन विशेष रूप से मायगव के कंटेंट पेज के जरिए प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी शुभंकर की एक मौलिक डिजाइन, एक संक्षिप्त अवधारणा नोट और शुभंकर के नाम के साथ भेज सकता है। प्रस्तुतियों का मूल्यांकन रचनात्मकता, मौलिकता, सौंदर्यपरक आकर्षण और यूआईडीएआई के मूल्यों के साथ उनकी अनुरूपता के आधार पर किया जाएगा।


विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार हैं: प्रथम पुरस्कार के लिए 50,000 रुपये, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए क्रमशः 30,000 रुपये और 20,000 रुपये। साथ ही, विजेताओं को  मान्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त, शुभंकर नाम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।