अहमदाबाद में प्लेन क्रैश: राहत-बचाव कार्य जारी, PM मोदी ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Authored By: News Corridors Desk | 12 Jun 2025, 03:02 PM
news-banner

 गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान प्लेन क्रैश के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है जिसमें एनडीआरएफ की 4 टीमें भेजी गईं।  जिसमें RAF और CRPF के 150 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं आपको बता दें कि अहमदाबाद एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। इस हादसे को लेकर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने एअर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया है। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया है।

बता दें घटनास्थल से बड़ा धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। अहमदाबाद में जो यात्रियों से भरा हुआ विमान क्रैश हुआ है, सूत्रों के मुताबिक वो विमान लंदन जा रहा था। अहमदाबाद के मेघानीनगर में प्लेन हादसे का शिकार हुआ। फिलहाल रेस्क्यू और बचाव का काम चल रहा है। शहर में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के सायरनों की आवाज गूंज रही है। शहर की सड़कें बद कर दी गई है और अस्पताल में तुरंत 1200 बेड का बंदोबस्त किया गया है।

एयर इंडिया क्रैश पर आया TATA का बयान

अब एयर इंडिया विमान क्रैश पर टाटा ने आधिकारिक बयान जारी किया है। एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि बहुत दुख के साथ पुष्टि कर रहे है कि अहमदाबाद लंदन गैटविक से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज एक दुखद दुर्घटना में शामिल है। हमारी संवेदनाएं और गहरी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का समर्थन करने पर है। हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। जैसे ही हमें और अधिक जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे। एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है।

 

L8jd9DY2IxIbwEN.jpeg

 

PM मोदी ने विमान दुर्घटना का जायजा लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की। उन्होंने विमान दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। पीएम मोदी ने मंत्री से कहा है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहें। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।