दिल्ली-एनसीआर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। गौतमबुद्ध नगर के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर 25 साल की एक युवती ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, जैसे ही सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की प्रक्रिया शुरू की गई। मामले की जांच जारी है।
गौतमबुद्ध नगर DCP राम बदन सिंह ने कहा, “कुछ देर पहले हमें सूचना मिली कि एक युवती ने मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।”
पहले भी सामने आ चुके हैं आत्महत्या के मामले
दिल्ली में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले ललित मोहन वार्ष्णेय ने फाइनेंसर के ब्याज के दबाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। उसने वीडियो सुसाइड नोट भी छोड़ा था। पुलिस ने फाइनेंसर पर उकसाने का केस दर्ज किया था। वहीं साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में एक लड़का और लड़की का शव पेड़ से लटका मिला था। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया। 34 वर्षीय डॉ. राज घोनिया, जो एम्स के न्यूरो सर्जन विभाग में कार्यरत थे, ने भी आत्महत्या कर ली थी। उनका मामला भी मानसिक दबाव से जुड़ा माना गया।
उठाए जाने चाहिए ठोस कदम
स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों पर नियमित काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएं
आत्महत्या की प्रवृत्ति पहचानने वाले संकेतों के बारे में जागरुकता फैलाई जाए
हेल्पलाइन नंबर और आपातकालीन मानसिक स्वास्थ्य सहायता को और अधिक प्रचारित किया जाए