करीब 14 साल पहले एक शख्स ने कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और उनसे खुद नहीं मिल लेते, तब तक वह जूते नहीं पहनेगा ।
पहली मुराद तो 2014 में ही पूरी हो गई जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने । परन्तु दूसरी मुराद पूरी होने में 11 साल का वक्त लग गया । आखिरकार 14 अप्रैल 2025 को वो दिन भी आया जब यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ मिलने के लिए बुलाया बल्कि खुद से जूते भी पहनाए ।
ये कहानी है हरियाणा में कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप की जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ अपने हाथों से जूते पहनाए बल्कि भविष्य में ऐसी कसम न खाने की नसीहत भी दी । जब रामपाल कश्यप खाली पांव प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे तो उन्होने पूछा- अरे भाई आपने ऐसा क्यों किया? क्यों अपने आप को कष्ट देते हो ।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा -
"हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला । इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें ।"
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर थे । वहां पहले वह हिसार पहुंचे जहां अयोध्या के लिए पहली सीधी फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की आधारशिला रखी । इसके बाद वह यमुनानगर में 800 मेगावाट के नए थर्मल प्लांट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यमुनानगर में ही उन्होने रामपाल कश्यप से मुलाकात की ।
भाव विभोर हो गए रामपाल कश्यप
प्रधानमंत्री से मुलाकात और उनके खुद से जूते पहनाने पर रामपाल काफी भाव-विभोर हो गए । उन्होने कहा कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है । मुझे साक्षात भगवान मिल गए । रामपाल ने कहा कि, मैंने 14 साल पहले प्रण लिया था कि जब तक देश में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार और मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक पैर में जूते नहीं डालूंगा ...आज उनसे मिलकर न सिर्फ प्रतिज्ञा पूरी हुई बल्कि यह जिंदगी के लिए बहुत बड़ा दिन है।
रामपाल कश्यप कैथल जिले के खेड़ी गुलाम अली गांव के रहने वाले हैं और बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख हैं । इससे पहले वह मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं । व्रत लेने के बाद रामपाल कश्यप पिछले 14 साल से नंगे पांव चल रहे थे ।