अहमदाबाद विमान हादसा:गलत रिपोर्टिंग पर पायलट संघ ने विदेशी मीडिया संस्थानों को भेजा कानूनी नोटिस

Authored By: News Corridors Desk | 19 Jul 2025, 02:38 PM
news-banner

12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर विदेशी मीडिया की गलत और भ्रामक रिपोर्टिंग पर भारतीय पायलट संघ (एफआईपी) ने कड़ी आपत्ति जताई है। एफआईपी ने अमेरिका की दो बड़े मीडिया हाउस , द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें गलत रिपोर्टिंग के लिए माफी मांगने को कहा गया है।

भारतीय पायलट संघ के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने बताया कि हमने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और दोनों मीडिया संस्थानों से इस मामले में सफाई मांगी है। उनका कहना है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान बिना पुख्ता सबूत के हादसे के कारणों को लेकर झूठी और एकतरफा खबरें चला कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

"बिना जांच पूरी हुए दोष तय करना गलत"

भारतीय पायलट संघ ने कहा कि इस तरह की खबरों से ना सिर्फ जनता में भ्रम फैलता है, बल्कि यह भारतीय विमानन क्षेत्र की छवि को भी नुकसान पहुंचाता है। खासकर जब पायलटों को बिना किसी प्रमाण के हादसे का दोषी बताया जाता है, तो इससे मृत पायलटों के सम्मान को ठेस पहुंचती है और उनके परिवारों को भी दुख होता है।

रॉयटर्स से खास तौर पर की गई ये मांगें

एफआईपी ने रॉयटर्स को 17 जुलाई 2025 को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट की तत्काल समीक्षा और संशोधन करने के लिए कहा है। साथ ही मांग की है कि ऐसी सभी बातें हटाई जाएं जिनसे यह लगे कि पायलटों की गलती से हादसा हुआ। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा जाए कि यह सिर्फ कुछ खबरों पर आधारित थी, न कि किसी आधिकारिक जांच पर।

यदि रॉयटर्स ऐसा नहीं करता, तो एफआईपी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इसमें मानहानि, मानसिक पीड़ा और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने जैसे मामलों को शामिल किया जाएगा।

अमेरिकी एजेंसी NTSB ने भी दी मीडिया को चेतावनी

इस मामले में अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने भी मीडिया की रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताई है। एनटीएसबी की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने कहा कि एयर इंडिया 171 हादसे पर जो रिपोर्टें आई हैं, वे जल्दबाजी और अटकलों पर आधारित हैं। भारत की जांच एजेंसी AAIB अभी केवल शुरुआती रिपोर्ट लाई है और पूरी जांच में समय लगेगा। एनटीएसबी ने मीडिया को जब तक जांच पूरी न हो जाए, तब तक ऐसे मामले में अटकलबाज़ी से बचने की सलाह दी है ।