भारत और अमेरिका के बीच के संबंध में इन दिनों काफी खटास आ चुकी है । पिछले कई सालों के दौरान दोनों देशों के रिश्ते इतने तल्ख नहीं हुए थे जितने अभी हैं । हालात यह है कि अमेरिका ने भारत पर 50 % टैरिफ लगा दिया है जो अन्य देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है । पिछले कुछ समय से भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगियों के जो बयान आ रहे थे,उनमें तल्खी और बढ़ती दिख रही थी । परन्तु इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों में सकारात्मक संदेश भी देखने को मिला है । कई जानकार इसे दोनों देशों के रिश्ते को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश के शुरुआती संकेत रुप में भी देख रहे हैं । हालांकि वो यह भी मानते हैं कि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है ।
ट्रंप के बयान और पीएम मोदी के जवाबी पोस्ट के बाद चर्चा तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति सकारात्मक रुख दिखाया । उन्होंने लिखा कि, "मैं राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की गहराई से सराहना करता हूँ और उसी भावना के साथ जवाब देता हूं। भारत और अमेरिका के बीच बेहद सकारात्मक व दीर्घकालिक समग्र व वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।" पीएम मोदी का पोस्ट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की थी ।
ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ और रिश्तों को बताया विशेष
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते हमेशा से खास रहे हैं। मौजूदा मतभेदों के बावजूद उन्होंने पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया और उन्हें एक बेहतरीन नेता करार दिया। ट्रंप ने कहा कि मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं और वह उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने ये बाते एक सवाल के जवाब में कही । ट्रंप से जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या टैरिफ की वजह से भारत-अमेरिका संबंध सबसे खराब दौर में हैं और क्या वे इन्हें फिर से सुधारने को तैयार हैं ? इसपर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,, "मैं हमेशा करता हूं और आगे भी करुंगा । पीएम मोदी मेरे अच्छे मित्र हैं । वह एक महान पीएम हैं, वह शानदार हैं।" हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि,"अभी वह जो कर रहे हैं मुझे पंसद नहीं। लेकिन भारत व अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं। इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। कभी-कभी कुछ मुद्दे उभर जाते हैं।"
रूस से तेल खरीदने पर नाराजगी बरकरार
रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका इस पर नरम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वे इस बात से निराश हैं कि भारत रूस से इतना अधिक तेल खरीद रहा है। इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी का भारी शुल्क लगाया है । हालांकि उन्होंने फिर दोहराया कि उनकी और पीएम मोदी की अच्छी बातचीत होती रही है और दोनों के बीच अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अच्छी चल रही है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने भी दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अमेरिका के साथ रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते कायम हैं और साझेदारी बनी हुई है।
गौरतलब है कि पिछले चार-पांच हफ्तों में ट्रंप ने भारत को लेकर कई आपत्तिजनक बयान दिए थे। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी तक बता दिया था और चीन के करीब जाने जैसे आरोप लगाकर आलोचना भी की थी। लेकिन इन सब पर भारत ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी थी। यह पहली बार है जब भारत की तरफ से उच्च स्तर पर सकारात्मक बयान दिया गया है ।