आम आदमी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल इन दिनों अपने राजनैतिक जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं । एक दशक से ज्यादा वक्त तक मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने वाले अरविंद केजरीवाल इन दिनों सीन से गायब दिख रहे हैं । खासकर अपनी राजनीतिक जन्मभूमि दिल्ली में कभी-कभार ही दिख रहे हैं ।
जबसे दिल्ली की सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथ से गई है, मोर्चे पर आतिशी ही नजर आ रही हैं । राजनीति के कई जानकारों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने फिलहाल दिल्ली को आतिशी के ही हवाले कर दिया है जिसे वो संभाल भी रही हैं । परन्तु ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे हैं ?
राज्यसभा में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं केजरीवाल ?
अरविंद केजरीवाल दिल्ली से भले ही गायब हैं परन्तु पंजाब की राजनीति में काफी सक्रिय हैं और अब वहां नए समीकरण सेट करने में जुटे हैं ।
दरअसल आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है ।
वैसे तो देखने में यह सामान्य राजनैतिक घटनाक्रम नजर आ रहा है । परन्तु कांग्रेस और बीजेपी इसे अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेजे जाने का रास्ता बता रही है । लुधियाना वेस्ट सीट आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के बाद सीट खाली है । आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को 19 जून को होनेवाले उपचुनाव में यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है ।
संजीव अरोड़ा लुधियाना के बिजनेसमैन हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं ।
कांग्रेस और बीजेपी का दावा है कि आम आदमी पार्टी संजीव अरोड़ा की जगह अब अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेजेगी क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद वह पार्टी के संयोजक भर बन कर रह गये हैं ।
सच होती दिख रही बाजवा की भविष्यवाणी
कुछ समय पहले पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस ओर इशारा किया था । अब पंजाब के राजनीतिक हलकों में चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि बाजवा की आधी भविष्यवाणी सच हो चुकी है ।
बाजवा का यह भी दावा है कि अरविंद केजरीवाल पहले लुधियाना सीट से उपचुनाव लड़ने पर विचार कर रहे थे, लेकिन पंजाब में विरोध की आशंका के चलते इरादा बदल दिया ।
उधर कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा एक और डील की बात कर रहे हैं । उनका दावा है कि संजीव अरोड़ा से पंजाब कैबिनेट में जगह देने की शर्त पर राज्यसभा की सीट छोड़ने की डील हुई है । बीजेपी की तरफ से भी अरविंद केजरीवाल को लेकर ऐसे ही दावे किये जा रहे हैं ।
कुल मिलाकार पंजाब की राजनीति में अरविंद केजरीवाल को लेकर चर्चा और कयासों का बाजार गर्म है । उम्मीद है कि लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद रहस्य से पर्दा भी उठ जाएगा ।