जब से ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी हुई है केवल सवाल ही सवाल खड़े हो रहे हैं । लोग जानना चाहते हैं कि आख़िर ज्योति कैसे पाकिस्तान के लिए हिंदुस्तान में जासूसी कर रही थी । इन जैसे सवालों का जवाब खोजने के लिए जब पुलिस और जाँच एजेंसियों ने ज्योति से पूछताछ की है तो जवाब के साथ-साथ कई नए सवाल सामने आ खड़े हुए हैं । ऐसा इसलिए क्योंकि पूछताछ में ज्योति से जुड़े 11 लोग सामने आए हैं जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है । पूछताछ में ही दुबई से पैसे मिलने और शादी की बात भी सामने आई है ।
ज्योति की शादी के राज से कैसे उठा पर्दा ?
पूछताछ और जाँच में ज्योति के वॉट्सएप चैट का एक स्क्रीन शॉट सामने आया है । इसमें पीाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारी हसन अली से ज्योति कह रही है -
' यार मेरे दिल से दुआ निकलती है कि हमेशा कि आप खुश रहो. आप हमेशा हंसते खेलते रहो., जीवन में कभी कोई ग़म नहीं आएगा ।'
ज्योति आगे कहती है कि मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो । इतना ही नहीं ज्योति की डायरी से भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है । डायरी के इन पन्नों को ध्यान से देखेंगे तो आपको उर्दू के अक्षर दिखेंगे यानि शायद ज्योति उर्दू सीख रही थी ।
घटनाक्रमों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है जाँच एजेंसी
ज्योति मल्होत्रा ने 3 बार पाकिस्तान का दौरा किया था । दानिश और दूसरे पाकिस्तानी एजेंटों से उसके संबंध थे । उसके बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन हुआ । ज्योति ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की चैट डिलीट कर दी ।
इसके अलावा गोल्डन टैंपल और टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो दानिश को भेजना, रिलीजियस प्लेसेस में धर्म की बात कम करना और सुरक्षा पर ज़्यादा बात करना , भारत से बॉर्डर शेयर करने वाले हर देश में जाना और बांग्लादेश जाने की तैयारी करना, ये तमाम बातें शारा कर रही है कि दाल में कुछ तो काला है । इन्ही गुत्थियों को सुलझाने के लिए जाँच एजेंसियों ने ज्योति से जुड़े 11 लोगों को हिरासत में लिया है ।
कौन-कौन हैंज्योति के गैंग मैं शामिल ?
ज्योति मल्होत्रा के जिन ग्यारह सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है उनमें गुजाला पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाली है । उसपर भी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी तक पहुंचाने का आरोप है । ज्योति ने फोनपे और गूगल पे के जरिए इसके साथ वित्तीय लेन-देन किया ।
दूसरा शख़्स भी पंजाब के मलेरिया कोटला से जुड़ा मीन मोहम्मद है । यह ज्योति और गुजाला के जासूसी नेटवर्क में शामिल है और पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है ।
तीसरा शख़्स देविंदर सिंह ढिल्लों हरियाणा के कैथल का रहने वाला है । पंजाब के एक कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स का छात्र है । यह नवंबर 2024 में पाकिस्तान की तीर्थ यात्रा के दौरान ISI के संपर्क में आया । पटियाला कैंट की वीडियोज पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेजने का आरोप है । देविंदर के हनी ट्रैप का शिकार होने की भी संभावना जताई जा रही है ।
चौथा शख्स हरियाणा के नूंह का रहने वाला अरमान है । नूंह की ही रहने वाली नसीराना भी है जिसके पाकिस्तानी हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश के संपर्क में रहने का आरोप है । संवेदनशील जानकारी साझा करने में उनकी भूमिका की जांच हो रही है।
ज्योति मल्होत्रा का छठा साथी नोमान इलाही है जो हरियाणा में रह रहा था । 24 साल का नोमान मूल रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश के कैराना का निवासी है और पानीपत में एक फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था । इस पर भी जासूसी गतिविधियों में शामिल होने और संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है ।
ज्योति से जुड़ा अगला शख़्स था पंचकूला का रहने वाला सुखप्रीत सिंह है । इस पर भी जासूसी नेटवर्क और वित्तीय लेन देन में शामिल होने का आरोप है ।
ज्योति मल्होत्रा पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं । ऐसा लग रहा है कि उसकी मदद से पाकिस्तानी हैंडलर्स भारत में जासूसों का गैंग खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे । परन्तु सच क्या है वह जाँच के बाद ही सामने आ पाएगा ।