अखाड़े में क्यों तब्दील हुआ लखनऊ का इनकम टैक्स दफ्तर?

Authored By: News Corridors Desk | 30 May 2025, 07:19 PM
news-banner

लखनऊ : दो आईआरएस अफसरों की जंग में एक आईपीएस चर्चा में है । नाम है रवीना त्यागी जिनकी तैनाती फिलहाल कमिश्नरेट जोन में डीसीपी के पद पर है । वैसे तो ये मामला इनकम टैक्स के दो अधिकारियों के बीच का है, लेकिन सुर्खियों में डीसीपी रवीना त्यागी आ गई है । लेकिन क्यों ? 

ये पूरा वाकया है 29 मई का है जब लखनऊ के हजरतगंज में मौजूद इनकम टैक्स दफ्तर से ख़बर आई कि आईआरएस (डिप्टी कमिश्नर) गौरव गर्ग के साथ एक दूसरे  आईआरएस अधिकारी (ज्वाइंट कमिश्नर) योगेंद्र मिश्रा ने मारपीट की है । इसके बाद की  जो तस्वीरें आईं उसमें गौरव गर्ग व्हील चेयर से अस्पताल जाते दिखाई दिए । 

गौरव गर्ग ने लगाए बेहद गंभीर आरोप 

jBPgCFqLZlmOkse.jpeg

गौरव गर्ग ने आरोप लगाया कि पहले उन्हें गिलास से मारा गया, फिर उनका गला दबाया गया और उसके बाद जूते से भी पीटा गया । ये सब बातें गौरव गर्ग ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में कही हैं । इसे लेकर एक मुकदमा भी हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है । 

गौरव गर्ग ने अपनी शिकायत में एक पुराने मामले का भी जिक्र किया है जिसके मुताबिक फरवरी 2025 में बीबीडी क्रिकेट ग्राउंड से पूरा विवाद शुरू हुआ । तब इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के बीच मुक़ाबला था । क्रिकेट टूर्नामेंट में योगेंद्र मिश्रा ख़ुद को कप्तान बनाने की ज़िद पर अड़ गए और इसी बात को लेकर तमाशा खड़ा कर दिया । वह पिच पर लेट गए, हंगामा किया और साथी अधिकारियों को गाली दी ।

इसके बाद विभाग ने मिश्रा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उत्तराखंड ट्रांसफर कर दिया ।29 मई को इस पूरे मामले में नया बखेड़ा तब शुरू हो गया जब योगेंद्र मिश्रा लखनऊ दफ्तर पहुंचे और उन्होंने ट्रांसफर रोकने की माँग की औऱ विभागीय जांच खत्म करने का दबाव बनाने की कोशिश की । 

योगेंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया पर दी सफाई 

q4zzNMsWDMeLlFF.jpeg

मामले ने जब तूल पकड़ा तब सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर योगेंद्र मिश्रा ने अपनी सफाई दी । योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों ने सोची समझी साजिश के तहत उन्हे फँसाया है । उन्होने गौरव गर्ग पर बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके साथ विवाद कानपुर से ही चल रहा है । योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि, ' 2022 में गौरव गर्ग की जगह कानपुर में मेरी नियुक्ति हुई । वहां गौरव गर्ग के कार्यकाल की टैक्स जांच में गंभीर खामियां निकली मैंने ये रिपोर्ट दी, जिसके बाद से गौरव गर्ग मेरे दुश्मन बन गए ।' 

इसके अलावा अपनी तहरीर में जिस क्रिकेट मैच का जिक्र गौरव गर्ग ने किया है उस पर योगेंद्र का कहना है कि सभी के माफी मांगने के साथ वो मामला सुलझ गया था । योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि इस मामले का वीडियो गर्ग ने अपनी आईपीएस पत्नी रवीना त्यागी के जरिए लीक कराया ।

 योगेंद्र मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि मार्च में उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई  जिसके सबूत उन्होंने पुलिस को सौंपे हैं । उन्होंने 29 मई की घटना का सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और चैट रिकॉर्ड पुलिस को सौंपने का दावा किया है । बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन इन दो अधिकारियों की जंग का अंजाम क्या होता है, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं ।