ट्रंप ने अब एपल को दी धमकी-भारत या कहीं और बनाए आईफोन अमेरिका में बेचे तो लगाएंगे 25% टैरिफ

Authored By: News Corridors Desk | 23 May 2025, 06:52 PM
news-banner
अमेरिकी राष्ट्रपति अब ऐसा लगता है कि अब हाथ धोकर आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के पीछे पड़ गए हैं । अब उन्होने स्पष्ट चेतावनी देते हुए एपल से कहा है यदि कंपनी ने अमेरिका में आईफोन नहीं बनाया तो भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा । ट्रंप ने कहा है कि एपल को भारत या किसी और देश में बनाकर अमेरिका में आईफोन बेचने पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क देना पड़ेगा । 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस बारे में एक पोस्ट किया । इसमें उन्होने लिखा लिखा कि मैंने बहुत पहले ही एप्पल के सीईओ टिम कुक को सूचित कर दिया था कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में होगा । अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा है कि अगर एप्पल ऐसा नहीं करता है तो कंपनी को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ का भुगतान करना होगा ।

एपल की बढ़ेगी परेशानी, भारत को भी लग सकता है झटका

अमेरिकी कंपनी एपल भारत में बड़े पैमाने पर आईफोन की असेंबलिंग का कार्य करती है । एपल चीन से अपनी मैन्यूफैक्चरिंग को भारत और अन्य देशों में शिफ्ट कर रहा है । भारत पर उसका खास फोकस है और कंपनी यहां अपने नेटवर्क को लगातार विस्तार देने की कोशिश कर रही है । 
बता दें कि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल से भारत में मैन्युफैक्चरिंग ना करने के लिए कहा था । तब ऐपल ने उनकी बात नहीं मानी थी और भारत में अपना काम जारी रखने की बात कही थी । 

ट्रंप की इस घोषणा के बाद एपल की परेशानी बढ़ती दिख रही है । दरअसल आईफोन का सबसे बड़े मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट चीन में है ।  ट्रंप ने जब चीन पर भारी टैरिफ लगाया तो इससे बचने के लिए एपल ने भारत और अन्य देशों में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग को शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी । परन्तु ट्रंप के नए एलान से कंपनी के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है । 

अमेरिका में भी दिखेगा असर 

डोनाल्ड ट्रंप के नए फरमान का सीधा असर अमेरिका के आईफोन यूजर्स पर भी पड़ेगा । इससे अमेरिका में आईफोन की कीमत बढ़ना तय है । इतना ही नहीं एपल की बिक्री पर भी इसका सीधा असर पड़ने की आशंका है ।