ये है क्रिकेट का रोमांच ! सांस रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया

Authored By: News Corridors Desk | 04 Aug 2025, 07:25 PM
news-banner

ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जब खत्म हुआ तब इंग्लैंड को मौच और सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 35 रनों की दरकार थी और उसके पास बचे थे 4 विकेट और पूरा एक दिन का समय । तब भारतीय गेंदबाजों ने काफी हद तक पासा पलट दिया था । लेकिन क्रीज पर जेमी स्मिथ मौजूद थे और भारत के लिए उन्हे जल्द से जल्द वापस पेवेलियन भेजना जरूरी था ।

सोमवार की सुबह जब मुकाबला शुरू हुआ और इंग्लिश बल्लेबाजों ने दो चौके जड़ दिए । तब जब ज्यादातर क्रिकेटप्रेमियों को लगा कि वो आसानी से मैच जीत लेंगे । परन्तु कहानी में ट्विस्ट आना बाकी था । भारतीय गेंदबाजों खासकर मोहम्मद सिराज के मन में कुछ और ही चल रहा था । सिराज ने वह कर दिखाया जो इंग्लैंड ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे । 
चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत को छीन कर भारत के हाथों में थमा दिया । प्रसिद्ध कृष्णा ने भी सिराज का अच्छा साथ दिया और उन्होंने मिलकर अपनी टीम के 6 रनों से चमात्कारिक जीत दिला दी । भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज में मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ । 

सिराज रहे जीत के हीरो,सीरीज में लिए सर्वाधिक विकेट 

जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने आखिरी पारी में 5 और प्रस‍िद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए । भारत की यह 6 रनों की जीत टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतर के ल‍िहाज से सबसे कम अंतर की जीत रही । मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट लिए । पहली पारी में दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट लिए थे ।

सिराज इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जिन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 23 विकेट झटके । उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट लिए । इसके साथ ही सिराज अब इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं । 2021-2022 में  बुमराह ने 23 भी सीरीज में विकेट हासिल किए थे ।  

बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया था मैच

पांचवे दिन जब खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए थे 35 रन और भारत  4 व‍िकेट । मैच की शुरुआत में ही इंग्लैंड ने दो चौके जड़ दिए । लेकिन भारतीय गेंदबाजों के हौसले को डिगा नहीं पाए । सिराज ने पहले जैमी स्मिथ को आउट किया, फिर जैमी ओवरटन को LBW किया ।  

इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड किया । लेकिन इसके बाद एटकिंसन ने एक छक्का जड़कर माहौल में काफी उत्तेजना भर दी । अब इंग्लैंड को सिर्फ 6 रन चाहिए थे, लेकिन तभी सिराज ने एक शानदार यॉर्कर फेंका और एटकिंसन की गिल्लियां बिखेर दी । इसके साथ ही भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया । 

इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत ने मैच 

ओवल की घासवाली पिच पर टॉस इंग्लैंड ने जीता था और पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था । इंग्लिश गेंदबाजों ने भारत की पहली पारी को सिर्फ 224 रनों पर समेट दिया ।  इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को भी 247 रनों पर चलता कर दिया ।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए पिच थोड़ी आसान हो गई जिसका यशस्वी जायसवाल ने भरपूर फायदा उठाया और इस दौरे का अपना दूसरा शतक लगाया । आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर ने भी अर्धशतक लगाया और टीम का स्कोर 396 तक पहुंचा दिया । इस तरह भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का बड़ा लक्ष्य दिया , लेकिन उनकी पूरी टीम 368 पर सिमट गई और भारत ने एक रोमांचक जीत दर्ज की ।