गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने ही मार डाला !

Authored By: News Corridors Desk | 10 Jul 2025, 08:21 PM
news-banner

जिस बेटी ने टेनिस में स्टेट लेवल पर कई खिताब जीत कर जिस पिता का नाम रौशन किया, उसी पिता ने एक के बाद एक तीन गोलियां बेटी के शरीर में उतार दी । पल भर में हंसती-खिलखिलाती रहने वाली राधिका ने दम तोड़ दिया । 

यह दिल दहलाने वाली घटना दिल्ली से सटे गुरुग्राम की है । गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर 57 के सुशांत लोक-2 स्थित घर में यह घटना घटी । पिता इतना गुस्से में था कि उसने अपनी ही बेटी राधिका पर एक के बाद एक पांच गोलियां दाग दी । इनमें से तीन गोलियां राधिका को लगी । परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । 

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया 

घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हत्या के आरोपी राधिका के पिता को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने मौके से उस रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया, जिससे गोली चलाई गई थी । गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दीपक यादव प्रॉपर्टी डीलर हैं । उनकी 25 साल की राधिका यादव टेनिस की इंटरनेशनल खिलाड़ी थी । वह राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी थीं ।

 पिछले दिनों राधिका ने क्षेत्र में एक टेनिस कोचिंग एकेडमी शुरू की जिसमें काफी युवक-युवतियां कोचिंग लेने आते थे । बताया जाता है कि दीपक यादव नहीं चाहते थे कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाए । इसलिए वह एकेडमी को बंद करने के लिए दबाव बना रहे थे ।

गुरुवार को इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ जो बढ़ता गया और नौबत यहां तक आ पहुंची कि दीपक यादव ने गुस्से में अपनी ही बेटी को गोलियों से छलनी कर दिया । पुलिस को अस्पताल से युवती को गोली मारने की सूचना मिली थी जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे । वहां राधिका के चाचा ने घटना की जानकारी दी । बेटी की हत्या के बाद भी दीपक घर से भागा नहीं था । पुलिस ने बिना देर किए उसे हिरासत में ले लिया ।