लखनऊ के लूलू मॉल कांड का आरोपी फराज अहमद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुका है । पुलिस ने रेप और अन्य धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किए हैं । मामले की जांच जारी है , परन्तु पीड़िता ने टॉर्चर की जो खौफनाक कहानी बताई है उससे हड़कंप मच गया है ।
पीड़ित लड़की ने कहा है कि लूलू मॉल के सीनियर मैनेजर फराज अहमद ने न सिर्फ उसका जबरन शारीरिक शोषण किया, बल्कि इसका वीडियो भी बनाया । पीड़िता ने बताया कि वह इसे वायरल करने की धमकी देता रहता है । पीड़िता का कहना है कि फराज इतने पर नहीं रूका बल्कि टॉर्चर करने के लिए शरीर के कई जगहों पर सिगरेट से दागा । वह धर्म बदलने के लिए भी लगातार दबाव बनाता रहा ।
'कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक संबंध बनाया'
पीड़िता ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके अनुसार, फराज अहमद से पहली बार उसकी मुलाकात लूलू मॉल के पीछ चाय की दुकान पर हुई थी । बाद में एक होटल के कमरे में ले जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया । इसके बाद जब वह बेहोश हो गई तो फराज ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया ।
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर फराज उससे पैसे भी लेता रहा । विरोध करने पर उसे मारता पीटता था और धमकी देता था कि अगर अपना धर्म बदलकर इस्लाम नहीं अपनाया तो नौकरी से निकाल देगा ।
पूछताछ के बाद पुलिस ने फराज को गिरफ्तार किया
पीड़ित लड़की की शिकायत पर लखनऊ के सुशांत गोलू सिटी पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है । मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लूलू मॉल के मैनेजर फराज अहमद को थाने पर हुलाया और कुछ देर की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया । फराज ने आरोपों से इनकार किया है और खुद को निर्दोष बताया है । फराज लखनऊ के लूलू मॉल में कैश मैनेजर की नौकरी करता है और पीड़िता भी उसके साथ ही काम करती है ।