गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर दे बड़ी खबरें आई । एक ओर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की और दूसरी ओर सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया पर गंभीर रुप से बीमार और राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी ।
सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं.अभी मेरी हालत बहुत खराब है. मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं । ' उन्होने अस्पताल में बेड पर लेटे हुए अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है ।
यूरिन संक्रमण बढ़ने से बिगड़ी तबियत
सत्यपाल मलिक दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में 11 मई से भर्ती हैं और उनकी तबियत काफी खराब बताई जा रही है । पेशाब में संक्रमण की वजह से परेशानी बढ़ने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था । अब संक्रमण के दोनों किडनियों तक पहुंचने की बात सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है । पिछले तीन दिनों से किडनी डायलिसिस की जा रही है ।
सीबीआई ने करप्शन के मामले में दाखिल की चार्जशीट
सीबीआई ने गुरुवार को किरू जलविद्युत परियोजना में 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों के ठेके में भ्रष्टाचार को लेकर सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया ।
सीबीआई ने तीन साल की जांच के बाद चार्जशीट में परियोजना से संबंधित टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी और जानबूझकर कुछ कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोपी बनाया है । 2022 में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी ।
सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें प्रोजेक्ट से संबंधित एक फाइल सहित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी । बता दें कि मलिक 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे ।
फरवरी 2024 में सीबीआई ने अपनी जांच के दौरान सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवासों और जम्मू-कश्मीर में परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी । इसके बाद उन्होने कहा था कि “उन्हें (सीबीआई अधिकारियों को) चार से पांच कुर्ते और पायजामा के अलावा कुछ नहीं मिलेगा । पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा था कि , तानाशाह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुझे डराने की कोशिश कर रहा है. मैं एक किसान का बेटा हूं, मैं न तो डरूंगा और न ही झुकूंगा ।