सतीश गोलचा होंगे दिल्ली के पुलिस कमिश्नर, एस बी के सिंह से वापस ली गई जिम्मेदारी

Authored By: News Corridors Desk | 21 Aug 2025, 06:56 PM
news-banner

दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की घटना के ठीक एक दिन बाद राजधानी की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है । आईपीएस सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अभी दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज एस बी के सिंह के पास था । गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद अब उनसे चार्ज वापस ले लिया गया है । 

31 जुलाई को संसद सत्र के दौरान गृह मंत्रालय ने एलजी की संस्तुति पर यूटी कैडर के 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर एसबीके सिंह को पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था । लेकिन करीब 20 दिन बाद ही इसे वापस ले लिया गया । 

सीनियर आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा वर्तमान में डीजी (जेल), दिल्ली के पद पर कार्यरत हैं । गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, गोलचा की नियुक्ति उसी दिन से मानी जाएगी जिस दिन वह कार्यभार ग्रहण करेंगे,और यह नियुक्ति अगले आदेश तक जारी रहेगी।

कौन हैं सतीश गोलचा ? 

सतीश गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस में काम करने का लंबा अनुभव है। वे इससे पहले डीसीपी, जॉइंट कमिश्नर, और स्पेशल कमिश्नर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। खास तौर पर 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान उन्होंने स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में अहम भूमिका निभाई थी। सतीश गोलचा फरवरी 2022 से जून 2023 तक अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं। 

रेखा गुप्ता पर हमले के बाद लिया गया यह फैसला

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पग पर सतीश गोलचा के नियुक्ति की घोषणा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की घटना के ठीक एक दिन बाद की गई है ।  बुधवार सुबह, सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पर हमला करने की कोशिश की । गनीमत रही कि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर हमलावर को काबू में कर लिया और सीएम को ज्यादा चोट नहीं आई ।

हमलावर की पहचान राजेश भाई खीमजी भाई सकारिया के रूप में हुई जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।