उत्तर प्रदेश : संभल के सीओ अनुज चौधरी को होली और जुमे की नमाज पर दिए गए बयान मामले में क्लीनचिट मिल गई है । पुलिस विभाग की जांच में उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले हैं । गौरतलब है कि इस साल होली शुक्रवार को मनाई गई थी । इसकी वजह से कई लोग जुमे की नमाज के वक्त टकराव की आशंका जता रहे थे ।
इसी दौरान सीओ अनुज चौधरी ने अपने एक बयान दिया था जिसमें उन्होने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है जबकि होली साल में एक बार आती है । अगर किसी को रंग से परेशानी है तो वह घर से बाहर न निकले और अपने घर में ही नमाज पढ़े । हालांकि उन्होने यह भी कहा था कि किसी को भी जबरन रंग न लगाया जाए । अनुज चौधरी ने यह भी कहा था कि यदि ईद की सिवई खिलानी हैं तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी ।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की थी शिकायत
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सरकारी सेवक आचरण नियमावली का हवाला देते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर अनुज चौधरी के खिलाफ शिकायत की थी । इसके बाद पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू की । लेकिन उनके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले ।
एसपी कानून व्यवस्था ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है । एसपी कानून व्यवस्था की रिपोर्ट और पीस कमेटी की बैठक में दर्ज किए गए अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर उन्हे मामले में क्लीन चिट दी गई है । जांच के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि अनुज चौधरी ने होली और ईद के पर्वों को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए बयान दिया था और उसका कोई और मतलब नहीं था ।
अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं अनुज चौधरी
संभल के सीओ अनुज चौधरी अक्सर अपने बयानों और काम करने के तौर-तरीके की वजह से चर्चा में रहते हैं । पुलिस वर्दी गदा के साथ आई उनकी एक तस्वीर को लेकर भी काफी विवाद हुआ था । वो तस्वीर काफी वायरल हुई थी ।