रक्षाबंधन पर रेलवे की सौगात:भाई-बहन के लिए दौड़ेगी राखी स्पेशल,जानिए पूरी डिटेल

Authored By: News Corridors Desk | 03 Aug 2025, 12:13 PM
news-banner

जब भी कोई त्यौहार आता है तो आमतौर पर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है और लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है । रक्षाबंधन भी ऐसा ही त्यौहार है जब ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है । खासकर बड़ी संख्या में बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने जाती है या भाई राखी बंधवाने के लिए अपनी बहनों के पास जाते हैं । इसे देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है ताकि यात्रियों को ट्रेन का कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी न हो । 

भारतीय रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर देश के अलग-अलग भागों में स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है । इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से राजस्थान के सांगानेर तक एक विशेष फेस्टिवल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कोटा और सवाई माधोपुर होते हुए चलेगी।

रक्षाबंधन पर सीधे घर पहुंचना होगा आसान

त्योहार का मौसम होने की वजह से नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण 'नो रूम' की स्थिति बनी हुई है । खासकर मुंबई से राजस्थान लौट रहे यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन उन लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, जो रक्षाबंधन पर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं । रक्षाबंघन स्पेशल ट्रेन में फिलहाल सभी श्रेणियों में कंफर्म टिकट उपलब्ध हैं । यानी बिना किसी परेशानी के आप इस रूट पर सफर की प्लानिंग कर सकते हैं।

यह होगी ट्रेन की समय-सारिणी

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेनों के संचालन की तारीख और टाइमिंग इस प्रकार होगी :-

7 और 14 अगस्त को शाम 4:45 बजे ट्रेन (09023) बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान  करेगी और अगली सुबह 8:25 बजे कोटा पहुंचेगी । इसके बाद सुबह 10:10 बजे सवाई माधोपुर और दोपहर 12:30 बजे सांगानेर पहुंचेगी ।

वापसी में ट्रेन (09024) 8 और 15 अगस्त को सांगानेर से शाम 4:50 बजे रवाना होगी । शाम 6:35 बजे सवाई माधोपुर, रात 8:10 बजे कोटा, और शनिवार सुबह 11:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी । 

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन कई अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी । इनमे भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली स्टेशन शामिल है ।

इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से राजस्थान के सांगानेर तक चलने वाली रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे । इनमें 1 सेकंड एसी,13 थर्ड एसी,4 स्लीपर कोच और 2 जनरल कोच शामिल हैं । इमके अलावा अन्य आवश्यक कोच भी शामिल है ।

भारतीय रेलवे की यह पहल त्योहारों के मौसम में बढ़ती भीड़ को मैनेज करने में मदद करेगी । इससे यह भी पता चलता है कि यात्री और उनकी सुगम और सुरक्षित यात्रा रेलवे के लिए पहली प्राथमिकता है । तो अगर आप भी रक्षाबंधन के मौके पर मुंबई से राजस्थान की ओर सफर करना चाहते हैं, तो बिना देर किए अपनी सीट या बर्थ बुक कराएं और त्योहार की खुशियों को अपनों के साथ मनाएं ।