पुजारा ने बताया-क्यों लिया संन्यास ? सचिन ने लिखा भावुक पोस्ट...

Authored By: News Corridors Desk | 25 Aug 2025, 05:53 PM
news-banner

चेतेश्वर पुजारा ने जब अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की,  तब एक पल के लिए क्रिकेट जगत हैरान रह गया । उन्होंने चुपचाप, बिना किसी बड़े इवेंट या प्रेस कॉन्फ्रेंस के, एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने संन्यास का ऐलान कर दिया । न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि कई दिग्गज क्रिकेटर्स को भी लगा कि पुजारा ने रिटायरमेंट लेने में थोड़ी जल्दी कर दी । 

सबसे पहला सवाल यही उठना शुरू हुआ कि आखिर चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास क्यों ले लिया । अब इस सवाल का जवाब पुजारा ने खुद दे दिया है । उन्होंने कहा है कि, "भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। अब मुझे लगता है कि नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए और मैं अपने करियर के अगले सफर की ओर बढ़ना चाहता हूँ।" 

सोशल मीडिया पर सचिन ने लिखा भावुक पोस्ट

चेतेश्वर पुजारा के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद  क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उनकी उपलब्धियों के लिए खुलकर तारीफ की है । सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक संदेश लिखकर पुजारा को ट्रिब्यूट दिया । सचिन ने लिखा, " पुजारा, तुम्हें नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते देखना हमेशा सुकून देता था। तुम हर बार मैदान पर शांति, साहस और टेस्ट क्रिकेट के लिए गहरा प्यार लेकर आए । तुम्हारी मजबूत तकनीक, धैर्य और दबाव में संतुलन टीम के लिए एक मज़बूत आधार रहे ।"

सचिन तेंदुल्कर ने आगे लिखा,"कई यादगार लम्हों में से, 2018 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज सबसे खास है । तुम्हारी ज़बरदस्त दृढ़ता और मैच जिताऊ पारियों के बिना वो जीत मुमकिन नहीं होती । शानदार करियर के लिए बधाई । अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं। अपनी दूसरी पारी का आनंद लो ।"

लक्ष्मण और युवराज ने भी पुजारा के योगदान को याद किया 

अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर रहे पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "जब मैंने पहली बार पुजारा को खेलते देखा, तभी समझ गया था कि इस खिलाड़ी में कुछ खास है। वो जो क्षमता मैंने उस वक्त देखी थी, उसे मैदान पर प्रदर्शन में बदलते देखना बहुत सुखद रहा। उसकी हिम्मत, संघर्ष करने की क्षमता, और दृढ़ निश्चय हमेशा सब पर भारी पड़े। गाबा टेस्ट मुझे हमेशा याद रहेगा जब उसने कई बार गेंदें शरीर पर खाईं, लेकिन डटा रहा। वो मैच सिर्फ एक जीत नहीं थी, वो पुजारा जैसे खिलाड़ी की पहचान बन गया था । एक ऐसा इंसान, जो अपने देश के लिए सब कुछ देने को तैयार था।" 

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने पुजारा की तारीफ करते हुए लिखा, "एक ऐसा खिलाड़ी जिसने हमेशा अपना मन, शरीर और आत्मा देश के लिए लगा दी। शानदार करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई!

चेतेश्वर पुजारा का  करियर

चेतेश्वर पुजारा ने  2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और आखिरी बार 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए खेले । कुल 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.60, की औसत से 7,195 रन बनाए । इस दौरान उनकी 19 सेंचुरी और 35 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं ।

घरेलू क्रिकेट की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा ने पहली बार 2005 में सौराष्ट्र की तरफ से खेलना शुरू किया था । उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । पुजारा ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में कुल 21,301 रन बनाए जिसमें 66 शतक शामिल है ।  उनकी सबसे खास बात थी लंबी पारी खेलना और टीम को मुश्किल हालात में संभालना ।