बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी, कि वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अस्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस अफवाह ने भक्तों के बीच हलचल मचा दी। लेकिन बुधवार को उस समय सच्चाई सामने आई, जब कार्ष्णि पीठाधीश्वर और उदासीन अखाड़े के आचार्य गुरु शरणानंद महाराज, प्रेमानंद महाराज का हालचाल जानने उनके राधा केलिकुंज आश्रम पहुंचे।
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल, प्रेमानंद महाराज को देख भावुक हुए भक्त
इस मुलाकात का एक वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया, तो प्रेमानंद महाराज को स्वस्थ देखकर उनके लाखों भक्तों ने राहत की सांस ली। वीडियो में एक खास बात ये भी थी, कि प्रेमानंद महाराज ने शरणानंद महाराज के पैर धोए और श्रद्धा से उनकी आरती की। यह नजारा भक्तों के लिए सिर्फ एक आम दृश्य नहीं था, बल्कि भक्ति और गुरु-शिष्य की परंपरा का सुंदर उदाहरण था।
पैदल यात्रा के स्थगन से फैली थी चिंता
कुछ समय से प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा रोक दी थी। आमतौर पर वह हर रात भक्तों को दर्शन देने के लिए आश्रम के बाहर निकलते थे। लेकिन जब यह सिलसिला अचानक रुका, तो भक्तों में चर्चा होने लगी कि कहीं प्रेमानंद महाराज की तबीयत तो नहीं बिगड़ी। इसी चर्चा ने सोशल मीडिया पर अफवाह का रूप ले लिया।
लेकिन अब जब दोनों संतों का वीडियो सामने आया, तो अफवाहों पर विराम लग गया। संतों के करीब रहने वाले कई लोगों ने भी स्पष्ट कर दिया कि प्रेमानंद महाराज बिल्कुल स्वस्थ हैं और फिलहाल एकांत साधना में हैं।