सोमवार का दिन हरियाणा के हिसार वासियों के लिए ऐतिहासक रहा । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही हरी झंडी दिखाई हिसार हवाई मार्ग से सीधे भगवान राम की नगरी अयोध्या से जुड़ गई । प्रधानमंत्री ने हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई । इसके बाद उन्होने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला ।
कांग्रेस का मुसलमान प्रेम केवल दिखावा - पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में वक्फ कानून का विरोध करने के लिए कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया । उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने किसी का भला नहीं किया और वो मुसलमानों का भी भला नहीं करने वाले हैं । कांग्रेस का मुसलमान प्रेम केवल वोट लेने के लिए है ।
पीएम मोदी ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि, यदि कांग्रेस को मुलमानों से हमदर्दी है तो किसी मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती है ? मुसलमानों को चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट क्यों नहीं देती है ?
कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करना का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए आनन-फानन में वक्फ कानून में संशोधन कर इसे बाबा साहब के संविधान से ऊपर कर दिया । यूपीए की सरकार ने वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दे दिए जिसका खुलकर दुरुपयोग किया गया ।
कांग्रेस के वक्फ कानून से सिर्फ भू-माफियाओं को फायदा हुआ -पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ बोर्ड के पास मौजूद लाखों हेक्टेयर जमीन का जिक्र करते हुए कहा कि, यदि इसका सही से इस्तेमाल हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल का पंक्चर नहीं बनाना पड़ता । उन्होने कहा कि, वक्फ कानून की आड़ में एससी, एसटी, पिछड़ों आदिवासियों और विधावाओं की जमीनों पर कब्जा किया गया है । इन संपत्तियों से किसी गरीब मुसलमान को फायदा नहीं पहुंचा और भू-माफिया मालामाल होते रहे ।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अब कानून में ऐसा प्रवधान कर दिया है कि देश के किसी भी हिस्से में आदिवासियों की जमीन को वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा । नए प्रावधानों से वक्फ की भी पवित्र भावना का सम्मान होगा और मुस्लिम समाज के गरीब और पसमंदा समाजो, मुस्लिम महिलाओं और गरीब बच्चों का हक संरक्षित होगा ।
कांग्रेस ने संविधान को सत्ता हासिल करने हथियार बनाया- पीएम
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर संविधान की स्पिरिट को कुचलने का आरोप लगाया । उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का एक हथियार बना दिया है। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा, उन्होंने संविधान को कुचल दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसी नागरिक संहिता हो, जिसे मैं कहता हूं यूनिफॉर्म सिविल कोड । लेकिन कांग्रेस ने इसे लागू नहीं किया । उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हुआ । डंके की चोट पर लागू हुआ । लेकिन देश का दुर्भाग्य देखिए, संविधान को जेब में लेकर बैठे हुए लोग, ये कांग्रेस के लोग, उसका विरोध कर रहे हैं ।
कांग्रेस बाबा साहेब के विचारों को उखाड़ फेंकना चाहती है -पीएम
हिसार में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय सुनिश्चित कर रही है जो बाबा साहेब का सपना था । प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया । जब तक बाबा साहेब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया ।
उन्हें दो-दो बार चुनाव हरवाया । कांग्रेस की पूरी सरकार उनको उखाड़ फेंकने में लगी थी । उनको सिस्टम से बाहर रखा गया । जब वह हमारे बीच नहीं रहे, तो कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की । कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म करना चाहा ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, मेरा सौभाग्य है कि कुछ दिन पहले ही मुझे दीक्षा भूमि में जाकर बाबा साहेब को नमन करने का अवसर मिला । कांग्रेस के लोग सामाजिक न्याय की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन हमें ये याद रखना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं दिया था । बाबा साहेब को भारत रत्न तब मिला जब बीजेपी की सरकार आई ।
'बाबा साहब संविधान के संरक्षक, कांग्रेस संविधान का भक्षक '
प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा सहेब भीमराव अंबेडकर संविधान के संरक्षक थे और कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है । उन्होने कहा कि बाबा साहेब समाज में समानता लाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा होने नहीं दिया । बाबा साहेब चाहते थे कि हर गरीब, हर वंचित गरिमा से जी सके, लेकिन कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी को सेकेंड क्लास सिटिजन बना दिया ।
उन्होने कहा कि बाबा साहेब धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं चाहते थे परन्तु कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने पेंशन में भी एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीनकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'कांग्रेस नेताओं के घर के स्विमिंग पुल तक में पानी पहुंच गया परन्तु गांवों में नल से जल नहीं पहुंचा । आजादी के इतने सालों बाद भी गांवों में सिर्फ 16 प्रतिशत घरों में नल से जल आता था । हमारी सरकार ने 12 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल-जल कनेक्शन दिए हैं । आज गांवों के 80 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच रहा है ।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासन के दौरान गरीबों के पास शौचालय नहीं थे । सबसे बुरी स्थिति एससी, एसटी और ओबीसी समाज की थी, हमरी सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाया ।
'हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा'
प्रधानमंत्री ने अपने पुराने वायदे की याद दिलाते हुए हिसार के लोगों से कहा, " मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा । " उन्होने बताया कि बीते दस सालों में करोड़ों भारतीयों ने जीवन में पहली बार हवाई सफर किया है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने वहां भी नए एयरपोर्ट बनाए, जहां कभी अच्छे रेलवे स्टेशन तक नहीं थे । आजादी के बाद के 70 साल में देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे , परन्तु 2014 में उकी सरकार आने के बाद से इसपर तेजी से काम शुरू हुआ और आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है ।