छेड़छाड़ मामले में पवन सिंह ने माफी मांग अंजली को मनाया, एक्ट्रेस बोली-अब बात खत्म

Authored By: News Corridors Desk | 31 Aug 2025, 07:22 PM
news-banner

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के बीच का विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। छेड़छाड़ को लेकर उठे विवाद के बाद पवन सिंह माफी मांगने के बाद अंजलि ने मामले को यहीं खत्म करने की बात कही है ।  पवन सिंह की हरकत से नाराज होकर अंजलि ने पहले कहा था कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने पर विचार कर रही हैं।

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ और पवन सिंह की ट्रोलिंग शुरू हो गई । मामले की गंभीरता के समझते हुए पवन सिंह ने हिना देर किए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अफसोस जताया और कहा कि अगर उनके किसी बर्ताव से अंजलि को ठेस पहुंची है, तो वो माफी चाहते हैं ।

पवन सिंह का माफीनामा और अंजली का जवाब

इंस्टाग्राम स्टोरी पर माफी मांगते हुए पवन सिंह ने लिखा, "अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया । मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बहुत बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद, अगर मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं ।" 

पवन सिंह के माफी मांगने के बाद अंजलि ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "पवन सिंह जी ने अपनी गलती मानकर माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े और सीनियर कलाकार हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्री राम।" 

क्या है पूरा मामला ?

लखनऊ में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव अपने नए गाने 'सईयां सेवा करे' को प्रमोट करने पहुंचे थे । वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब अंजलि मंच पर दर्शकों से बात कर रही थीं, तभी पवन सिंह ने उनकी कमर पर हाथ रखा और कहा, "कुछ लगा है, इसे हटाओ" । अंजलि ने हंसकर बात को टालने की कोशिश की, लेकिन उनकी असहजता साफ नजर आई ।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोगों ने पवन सिंह की जमकर आलोचना शुरू कर दी । कुछ यूजर्स ने पवन सिंह को "फूहड़" और "शर्मनाक" कहकर ट्रोल किया, तो कुछ ने अंजलि पर ही सवाल उठाए कि वो उस वक्त क्यों नहीं बोलीं । एक यूजर ने लिखा, "पवन सिंह जैसे लोग भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम करते हैं।

अंजलि बोली- गुस्सा आया, रोना आया, और...

वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी । उन्होंने बताया, "मैं दो दिन से बहुत परेशान हूं। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने उस वक्त कुछ क्यों नहीं बोला, थप्पड़ क्यों नहीं मारा? लेकिन वहां पूरा माहौल पवन सिंह के फैंस का था । अगर मैं कुछ कहती, तो मुझे सपोर्ट कौन करता? अंजलि ने कहा कि उन्हें लगा शायद उनकी साड़ी का टैग दिख रहा है,इसलिए वो हंसकर बात टाल रही थीं । लेकिन जब उनकी टीम ने बताया कि कुछ भी नहीं लगा था, तो उन्हें बहुत बुरा लगा. गुस्सा आया, रोना आया, और वो अंदर से टूट गईं।

इस घटना से अंजलि इतना आहत हुई कि बड़ा फैसला ले लिया । उन्होंने ऐलान किया कि वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी । अंजलि ने कहा, "मैं एक आर्टिस्ट हूं, नई चीजें सीखना चाहती थी, लेकिन ये अनुभव मेरे लिए दुखद रहा । मैं अपने परिवार के साथ हरियाणा में खुश हूं । बता दें अंजलि राघव, जो हरियाणवी गानों जैसे 'हाय रे मेरी मोटो' से मशहूर हुईं, अब अपने करियर की नई दिशा तलाश रही हैं. लेकिन अपने हालिया incident को लेकर चर्चा में आ गई...