बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के विरोध में विपक्षी पार्टियों की 'वोटर अधिकार यात्रा' रविवार को सासाराम से शुरू होगी । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा की अगुवाई करेंगे । इसमें इंडी गठबंधन से जुड़े अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे ।
विपक्ष चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहा है । विपक्षी नेताओं के मुताबिक इस यात्रा का मकसद लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के खिलाफ आवाज़ उठाना है।
सासाराम से होगी शुरुआत, पटना में होगी बड़ी रैली
'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना पहुंचेगी। 16 दिनों की यह यात्रा करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 25 जिलों से होकर गुजरेगी। पटना के गांधी मैदान में 1 सितंबर को एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें 'INDIA' गठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।
राहुल गांधी रहेंगे लगातार बिहार में
यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे समय बिहार में मौजूद रहेंगे। वे अलग-अलग जिलों में लोगों से मिलकर उन्हें यह समझाने की कोशिश करेंगे कि उनके वोट कैसे प्रभावित किए जा रहे हैं।राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, “राहुल गांधी सासाराम से यात्रा की शुरुआत करेंगे और हमारे साथ लगातार रहेंगे। हम लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे उनके वोट चुराए जा रहे हैं।”
इस यात्रा में कांग्रेस, आरजेडी, वाम दल और वीआईपी पार्टी सहित महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल होंगे। सभी दल मिलकर लोगों को यह संदेश देंगे कि वोटर लिस्ट में किसी का नाम छूटने न पाए और हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
सिर्फ वोट नही, पहचान छिनने की साजिश-कांग्रेस
दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि देश में लोगों को स्वतंत्र रूप से सांस लेने का अधिकार सिर्फ इसलिए है क्योंकि उन्हें वोट देने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा, “हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन और सामाजिक संगठनों के प्रयास से यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा । यह सिर्फ वोट छीनने की कोशिश नहीं थी, बल्कि आपकी पहचान छीनने की साजिश थी।”
‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार के जिन जिलों से जिलों से होकर गुजरेगी उनके नाम हैं-औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा।