अब न चेतावनी, न बातचीत—आतंक पर सीधा वार, भारत अब किसी की नहीं सुनेगा - पीएम मोदी

Authored By: News Corridors Desk | 22 May 2025, 07:24 PM
news-banner
"भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा । ये भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती है ।  अगर पाकिस्तान ने आतंकियों को सपोर्ट करना जारी रखा, तो उसको पाई-पाई के मोहताज होना होगा ।  पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा ...भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है—और इस बार कोई समझौता, कोई संवाद नहीं होगा । "

गुरुवार को पाकिस्तान से जुड़े राजस्थान के सरहदी इलाके बीकानेर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब हुंकार भरी तो वहां मौजूद लोगों का जोश देखने लायक था । यह न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया को नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया संदेश है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई किसी भी कीमत पर नहीं रूकेगी । भारत इस मामले में किसी की नहीं सुनेगा । 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम की पहली जनसभा 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह पहली जनसभा थी । मौका था जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर देशनोक से देश के 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन का । प्रधानमंत्री ने यहां बीकानेर-बांद्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और 26 हजार करोड़ रुपए के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया । इससे पहले पीएम बीकानेर के नाल एयरबेस से सीधे करणी माता के मंदिर गए और पूजा-अर्चना की और इसके बाद पलाना गांव में जनसभा करने पहुंचे।

 मोदी की नसों में गरम सिंदूर बह रहा है: पीएम

अपने भाषण में पहलगाम आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि आतंकियों और उनके आकाओं को सीधा संदेश गया कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने गरजते हुए कहा कि, " यह प्रतिशोध नहीं, यह न्याय है। यह आक्रोश नहीं, यह संपूर्ण भारत का रौद्र रूप है। यह 'ऑपरेशन सिंदूर' है—भारत की नई चेतना का परिचायक । ”  उन्होंने कहा, "मेरी नसों में अब लहू नहीं, बल्कि गरम सिंदूर बह रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा, “भारत अब आतंकवादियों और आतंक की सरपरस्ती करने वाली सरकारों के बीच फर्क नहीं करेगा। अगर भारत की धरती पर खून बहा, तो जवाब सीमा के पार तक जाएगा और सीधा सीने पर प्रहार होगा।”

 ‘अब न ट्रेड, न टॉक—बात होगी तो सिर्फ POK पर’

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सीधा संदेश देते हुए कहा कि अब न व्यापार होगा, न बातचीत। अगर कोई बातचीत होगी तो वो सिर्फ POK (पाक अधिकृत कश्मीर) पर होगी । सिंधु जल समझौते का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा । हमारे जवानों के खून की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। अब पानी भी बंद होगा और रास्ते भी। 

 'भारत एटम बम की धमकियों से नहीं डरता'

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की तरफ से बार-बार दी जाने वाली परमाणु हमले की धमकियों को “गीदड़ भभकी” बताया और कहा कि भारत अब इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन यदि कोई भारत को आंख दिखाएगा, उसे उसका जवाब मिलेगा—वो भी उसी की भाषा में। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश की सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है। अब न राजनीतिक रोक-टोक होगी, न कूटनीतिक झिझक । हमला कब होगा, कहां होगा, कैसे होगा—ये अब हमारी सेना तय करेगी । शर्तें हमारी होंगी और जवाब दुगुना होगा ।