अब 'बीड़ी' से बिहार की तुलना कर फंसी कांग्रेस,बीजेपी ने घेरा तो पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी

Authored By: News Corridors Desk | 05 Sep 2025, 02:32 PM
news-banner

राजनीति में कभी-कभी एक शब्द पूरे माहौल को बदल देता है । इसकी बानगी एक बार फिर से देखने को मिल रही है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में अपनी 'वोट अधिकार यात्रा' से जो सियासी माहौल बनाने की कोशिश की है उसपर उनकी ही पार्टी के नेता पानी फेरते नजर आ रहे हैं ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर की गई टिप्पणी का विवाद अभी थमा नहीं था कि अब कांग्रेस की केरल इकाई के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने नया बवाल खड़ा कर दिया है।

मोदी सरकार का मजाक उड़ाने के चक्कर में उल्टा पड़ा दांव

दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस की केरल इकाई ने मोदी सरकार के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) सुधारों पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया । इसमें तंबाकू उत्पादों पर लगाए गए नए टैक्स का जिक्र था । लेकिन जिस एक लाइन ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था, "बीड़ी और बिहार, दोनों 'बी' से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।"

हालांकि कांग्रेस की केरल इकाई का मकसद मोदी सरकार की जीएसटी नीतियों पर सवाल उठाना था। पार्टी का कहना था कि सिगार और सिगरेट पर जहां टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, वहीं बीड़ी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। लेकिन जिस तरह से ये बातें कही गई वो कांग्रेस के लिए बैक फायर कर गई । 

बीजेपी-जेडीयू ने घेरा तो कांग्रेस ने डिलीट की पोस्ट

पोस्ट के सामने आते ही हलचल मच गई । विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर बिहार और वहां के लोगों की तुलना बीड़ी जैसे तंबाकू उत्पाद से करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया और इसे सीधे-सीधे बिहार के लोगों के अपमान से जोड़ दिया । जनक बताया । हालांकि, विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने पोस्ट हटा ली और माफी भी मांगी, लेकिन इस मामले ने सियासी बवंडर खड़ा कर दिया है।

भाजपा और जेडीयू ने इसे लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस टिप्पणी को पूरे राज्य का अपमान बताया है । उन्होंने कहा कि, पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का । यही कांग्रेस का असली चेहरा है।

वहीं, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, बीड़ी से बिहार की तुलना कर कांग्रेस ने बहुत ही दुखद बयान दिया है। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि बिहारियों का अपमान क्यों किया गया। 

 बीजेपी ने तेजस्वी यादव को भी घेरा 

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के इस पोस्ट को लेकर आरजेडी पर भी निशाना साधा। शहजाद ने पूछा है कि, क्या तेजस्वी यादव कांग्रेस की इस टिप्पणी का समर्थन करते हैं? उन्होंने कहा कि पहले पीएम की मां का अपमान और अब बिहार की तुलना बीड़ी से करना कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल डीएमके पर बिहार से नफरत करने का भी आरोप लगाया ।