उत्तर प्रदेश के उर्जा और नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कसा गया तंज राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है । नीतीश कुमार के बिजली मुफ्त देने की घोषणा का मजाक उड़ाते हुए ए के शर्मा ने कहा कि, 'ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा ।'
यूपी के उर्जा मंत्री के बयान की चर्चा इसलिए हो रही है कि उन्होंने अपनी ही पार्टी की सरकार पर तंज कसा है । उत्तर प3देश और बिहार दोनों ही जगह बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( एनडीए) की सरकार है ।
मंत्रीजी के बयान पर कांग्रेस ने ली चुटकी
यूपी के उर्जा मंत्री ए के शर्मा के बयान पर अभी एनडीए के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है । परन्तु कांग्रेस ने मजे लेना शुरू कर दिया है । कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'ये तो खेला हो गया ।'
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है । शुक्रवार को इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई । राज्य के करीब 1.67 करोड़ घरों को इस योजना का लाभ मिलेगा ।
नीतीश सरकार की इस योजना से भले ही राज्य पर करीब 3800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, परन्तु चुनावी रणनीति के हिसाब से इसे मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है । ऐसे में दूसरे राज्य की समान गठबंधन वाली सरकार के मंत्री के इस बयान से लोग हैरान हैं ।
क्या कहना चाहते थे यूपी के उर्जा मंत्री ?
उत्तर प्रदेश के उर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे जहां पत्रकारों ने नीतीश कुमार की घोषणा का जिक्र करते हुए उनसे पूछा कि यूपी का नंबर कब आएगा ? इसके जवाब में मंत्रीजी ने कहा कि, बिहार में बिजली फ्री देने की घोषणा तो की गई है , लेकिन जब बिजली आएगी तब न फ्री होगी । उन्होंने कहा कि, 'बिजली आएगी नहीं तो फ्री ही कही जाएगी...न बिजली आएगी, न बिल आएगा । बिजली फ्री हो गई, हम बिजली दे रहे हैं । '
माना जा रहा है कि मंत्री ए के शर्मा इस बात की ओर ध्यान दिलाना चाह रहे थे कि मुफ्त बिजली देने की योजना व्यावहारिक नहीं है । लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब दिया वह चर्चा का विषय बना हुआ है ।