'वन नेशन वन इलेक्शन' देश के लिए कितना जरूरी है, लोगों को यह समझाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल मुहिम चला रहे हैं । इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया ।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सभागार में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होने कहा कि, बार-बार चुनाव होना देश के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है । उन्होने कहा कि पिछले 30 वर्षों के दौरान एक भी साल ऐसा नहीं गुजरा है जब देश में कही न कहीं चुनाव न हुआ हो ।
युवाओं से आगे आने की अपील

संगोष्ठी में मौजूद छात्रों का आह्वान करते हुए सुनील बंसल ने कहा कि यदि इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि हर परिवर्तन की शुरुआत युवाओं और छात्रों ने ही की है । उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य में देश की राजनीति बदलेगी और उसकी भी शुरुआत आने वाले दिनों में युवा और छात्र ही करने वाले हैं ।
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने अपने भाषण में लोगों को बार-बार चुनाव से देश पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ और विकास कार्यों में उत्पन्न होने वाली बाधाओं से भी अवगत कराया । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी , प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक समेत कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।
इससे पहले दिल्ली में की अहम बैठक

'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर आम सहमति बनाने में सुनील बंसल किस कदर जुटे हैं इसका अंदाजा उनके कार्यक्रमों से लगाया जा सकता है । रविवार को उन्होंने इसी मुद्दे पर दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा और अन्य बड़े नेताओं के साथ दिल्ली के सभी 48 विधायक शामिल हुए ।
बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा हुई और योजना बनाई गई कि स्पेशल कैंपेन चलाकर लोगों को जागरूक कर एक जनमत तैयार किया जाए । इससे कुछ ही दिन पहले सुनील बंसल ने दिल्ली में ही पसमांदा संवाद कार्यक्रम के जरिए भी मुस्लिम समाज को 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर जागरूक किया था । उन्होने कहा था कि 'एक राष्ट्र एक चुनाव ' से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी ।
दरअसल, सुनील बंसल उस हाईपावर कमेटी का हिस्सा हैं, जो 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर पब्लिक को जागरूक करने के लिए बनाई गई है। यूपी और दिल्ली से पहले सुनील बंसल राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, प. बंगाल में भी 'एक देश एक चुनाव' पर लोगों को जागरूक कर चुके हैं । इसके लिए वह सोशल मीडिया प्लेटफटर्म्स का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ।
कुशल संगठनकर्ता ओर दूरदर्शी नेता

बीजेपी में सुनील बंसल को एक कुशल रणनीतिकार और संगठनकर्ता के रुप में जाना जाता है । 2014 में उत्तर प्रदेश में पार्टी का सह प्रभारी बनाए जाने के बाद से वो लगातार बीजेपी के लिए चाणक्य की भूमिका निभाते नजर आए हैं । अमित शाह के साथ मिलकर 2014 से जीत का जो सिलसिला उन्होंने पार्टी के लिए शुरु किया वो उत्तर प्रदेश में 2017, 2019 और 2022 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी दिखा ।
यूपी के बाद उन्होंने अपने संगठन कौशल का दम ओडिसा, तेलंगना और दिल्ली में भी दिखाया । अब मिशन पश्चिम बंगाल में भी जुटे हैं । अपनी रणनीति बनाने के लिए सुनील बंसल खुद काफी मेहनत करते हैं । वो न सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हैं बल्कि जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों से सीधा संवाद करते हैं । वह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के उन नेताओं तक से फीड बैक लेते हैं जो पहले चुनाव हार चुके हैं या किसी कारण से राजनैतिक सक्रियता कम कर दी है ।